Wednesday, July 1, 2020

जून माह में 19 हजार सैंपल लिए गए, 4573 पॉजिटिव केस मिले, 3737 ने कोरोना को हराया, 88 ने दम तोड़ा

जून महीने में कोरोना पेशेंट की सैंपलिंग तेज कर दी गई है। जहां मई महीने में जहां गुड़गांव में रोजाना 200 से 250 कोरोना जांच के लिए सेम्पल लिए जा रहे थे, वहीं जून महीने में सैंपलिंग 19 हजार सैंपलिंग की गई है, जिनमें से 4573 पॉजिटिव केस सामने आए हैं। हालांकि इनमें से 3737 पेशेंट जून महीने में ठीक हो चुके हैं। सबसे बड़ी चिंता की बात ये है कि जून महीने में गुड़गांव में 88 कोरोना पेशेंट ने दम तोड़ दिया, इनमें से 54 पेशेंट की 16 जून से 30 जून के बीच मौत हुई है। जबकि एक जून से 15 जून तक 34 पेशेंट की मौत हुई थी।

गुड़गांव में मार्च से 31 मई तक 13414 सेम्पल ही लिए गए थे, लेकिन जून महीने में 19 हजार से अधिक सेम्पल लिए गए, लेकिन यह औसत 20 जून के बाद बढ़ाई गई। जून महीने के पहले 20 दिन की औसत 450 सेम्पल की थी, लेकिन बाद यह बढ़कर 650 तक पहुंच गई। वहीं पॉजिटिव केस मिलने की रफ्तार जून महीने के पहले 15 दिन में तेज रही थी, लेकिन बाद में यह घट गई। एक जून से 15 जून तक गुड़गांव में 2703 पॉजिटिव केस मिले, लेकिन 16 जून से 30 जून तक 1870 पॉजिटिव केस मिले।

31 मई तक गुड़गांव में मिले थे 774 कोरोना पॉजिटिव केस

गुड़गांव में 15 मार्च से कोरोना संक्रमण के केस सामने आने लगे थे। लेकिन मार्च महीने के 15 दिन में मात्र 10 पॉजिटिव केस मिले थे। वहीं अप्रैल महीने में यह रफ्तार बढ़ गई और 30 अप्रैल तक 57 पॉजिटिव केस मिले। इसके बाद मई महीने में रफ्तार और तेजी से बढ़ी और कोरोना संक्रमण के 717 नए पॉजिटिव केस के साथ कुल 774 पॉजिटिव केस हो गए। इसके बाद जून महीने में संक्रमण के तेजी से केस बढ़े और एक दिन में जून महीने में सबसे अधिक 243 पॉजिटिव केस सामने आए हैं।

जुलाई के पहले दिन मिले 116 पॉजिटिव केस| गुड़गांव में जुलाई महीने के पहले दिन 116 पॉजिटिव केस सामने आए हैं। जबकि 117 पेशेंट रिकवर होकर घर लौट गए। लेकिन एक पेशेंट कोरोना से हार गया। ऐसे में कोरोना से मरने वाले पेशेंट की संख्या बढ़कर 92 हो गई। इसके अलावा एक्टिव पेशेंट 1293 बचे हुए हैं, जिनमें से 868 पेशेंट होम आइसोलेट किए गए हैं जबकि अन्य सभी पेशेंट अलग-अलग अस्पतालों में एडमिट हैं।

4000 हजार से अधिक पेशेंट हुए ठीक

गुड़गांव में एक जुलाई तक जहां 5463 पेशेंट पॉजिटिव मिल चुके हैं, लेकिन इनमें से 4078 पेशेंट ने कोरोना को मात दे दी और ठीक होकर घर लौट गए हैं। यह औसत करीब 72 फीसदी है। वहीं बुधवार को रिकॉर्ड 2030 सेम्पल लिए गए हैं जिनमें से सरकारी लैब व एंटीजन टेस्ट को मिलाकर कुल 1368 सेम्पल लिए गए जबकि प्राइवेट लैब द्वारा 662 सेम्पल लिए गए है।

नूंह जिले में आए 8 नए केस

नूंह| मेवात में बुधवार को कोरोना के 8 नए मामले सामने आए हैं। वहीं एक मरीज ठीक भी हुआ है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा मरीज को डिस्चार्ज कर दिया। बुधवार आए 8 नए मामले करहेड़ा, आकेड़ा, पिनगवां, नगीना व फिरोजपुर झिरका के हैं।

रात्रि 10 बजे से प्रातः 5 बजे तक रहेगा रात्रि कर्फ्यू ला

गुड़गांव| भारत सरकार के केन्द्रीय गृह मंत्रालय के आदेशों के अनुसार गुड़गांव जिलाधीश एवं उपायुक्त अमित खत्री ने दंड प्रक्रिया अधिनियम की प्रक्रिया धारा-144 के तहत रात्रि कर्फ्यू के आदेश जारी किए हैं। आदेशों में कहा गया है कि जिला में रात्रि 10 बजे से प्रातः 5 बजे तक रात्रि कर्फ्यू लागू रहेगा। ये आदेश 31 जुलाई तक संपूर्ण जिला में प्रभावी रहेंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
19 thousand samples were taken in June, 4573 positive cases were found, 3737 defeated Corona, 88 died.


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2NMC7vd

SHARE THIS

Facebook Comment

0 comments: