Monday, June 1, 2020

92 दिनों में बीस हजार पार संक्रमित, 523 मौत, 24 घंटे में 990 नए मामले, 50 मौतें जुड़ी, अब 20834 संक्रमित

राजधानी में कोरोना का संक्रमण की रफ्तार बढ़ गई है। सोमवार को दिल्ली में कोराेना संक्रमितों का आकड़ा 20 हजार के पार पहुंच गया। पिछले चार दिन से लगातार 1 हजार मामले आने के बाद सोमवार को 24 घंटे में 990 नए मामले सामने आए। वहीं, रिपोर्ट में 50 नई मौतें जुड़ी है। दिल्ली सरकार की तरफ से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार नए केस जुड़ने के साथ अब तक कोरोना संक्रमितों की संख्या 20834 पहुंच गई है।

वहीं, पिछले 24 घंटे में 12 मौतें हुई है। इसके अलावा पुरानी मौतों की केस सीट को देखकर डेथ ऑडिट कमेटी ने 38 और मौतों की कोरोना से होने की पुष्टि की है। इसके साथ ही दिल्ली में मृतकों का आकड़ा 523 पहुंच गया। अब तक 268 मरीज ठीक/डिस्चार्ज/माइग्रेट होकर अस्पताल से घर पहुंच गए है। इसके साथ ही ठीक होने वालों की संख्या 8746 पहुंच गई है। वहीं, अभी दिल्ली में 11565 सक्रिय कोरोना के केस है।

6238 होम आइसोलेशन में
दिल्ली में अब तक 2 लाख 17 हजार 537 लोगों की कोरोना जांच हो चुकी है। बता दें बता दें दिल्ली में सरकार हल्के लक्ष्ण वाले मरीजों को होम आइसोलेशन में रख रही है। ऐसे करीब 6238 पॉजिटिव मरीज होम आइसोलेशन में है। वहीं, कंटेनमेंट जोन की संख्या की संख्या 123 पहुंच गई है। 24 घंटे में 20 कंटेनमेंट जोन की संख्या में बढ़ोतरी हुई है।

कोरोना पीड़ित बुजुर्ग ने बत्रा हॉस्पीटल में पंखे से लटककर दी जान

दक्षिणी दिल्ली के बड़े अस्पताल बत्रा हॉस्पिटल में सोमवार को कोरोना मरीज ने फांसी लगाकर जान दे दी। पुलिस के अनुसार मरीज का यहां कई दिनों से इलाज चल रहा था। मृतक की पहचान 63 साल के रमेश के तौर पर हुई। पुलिस ने बताया वह मीठापुर हरिजन कॉलोनी का रहने वाला था। बुजुर्ग 20 मई को हॉस्पिटल में भर्ती हुए थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Twenty thousand crosses infected in 92 days, 523 deaths, 990 new cases in 24 hours, 50 deaths added, now 20834 infected


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2ySHk0A

SHARE THIS

Facebook Comment

0 comments: