Monday, June 1, 2020

दिल्ली के चारों स्टेशनों से 36 ट्रेनें चलनी थी पर कुल पांच सवारीगाड़ी ही चलाई गई

नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन से सोमवार को ट्रेनों का परिचालन शुरु हो गई। आज नयी दिल्ली पहली ट्रेन उना-हिमाचल जन शताब्दी 2: 47 मिनट पर यात्रियों को लेकर हिमाचल, दूसरी ट्रेन 6:35, वाराणसी महामना जो सप्ताह में तीन दिन अप-डाउन चलेगी, तीसरी ट्रेन रात को 10:05 रात को नयी दिल्ली से लखनऊ के लिए स्पेशल ट्रेन रवाना हुई।

वहीं 7:10 बजे आनंद विहार से गाजीपुर सिटी के लिए और वहीं हजरत निजामुद्दीन स्टेशन पर कोटा जनशताब्दी 12:15 बजे आई और 1:15 मिनट पर राजस्थान कोटा के लिए रवाना हो गई। ट्रेनों के परिचालन के दौरान रेलवे की ओर से सोशल डिस्टेंसिंग का बखूबी पालन किया गया। साथ ही थर्मल स्कैनर से टेंपरेचर चेक करने के बाद ही पैसेंजरों को एंट्री दी गई।
पर सबसे बड़ी बात की आज यहां से दिल्ली के चारों स्टेशनों से 36 ट्रेनें चलनी थी पर आज नयी दिल्ली, हजरत निजामुद्दीन और आनंद विहार से कुल पांच ट्रेनें गई जबकि एक ट्रेन कोटा राजस्थान से हजरत निजामुद्दीन आई। इस बारे में उत्तर रेलवे के प्रवक्ता दीपक कुमार ने बताया कि घोषित ट्रेनों का संचालन शुरु है, पर यह ट्रेनें अलग-अगल राज्यों से चली हैं जिनके यहां तक आने में समय लगेगा और तीन से चार दिनों में यह समान्य हो जाएगी।

यहां थर्मल स्कैनर से टेंपरेचर चेक करने के बाद ही एंट्री दी जा रही थी। साथ ही वेटिंग एरिया में लगी बेंच पर बीच वाले हिस्से में पैसेंजर का बैठना मना था, इसके लिए वहां पर स्टीकर भी लगाया हुआ था। साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग के लिए गोला भी बनाया हुआ था। तभी स्टेशन पर एंट्री दी जा रही थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
There were 36 trains to run from all the four stations of Delhi but a total of five passenger trains were run.


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3dojicN

SHARE THIS

Facebook Comment

0 comments: