Monday, June 1, 2020

राजधानी में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर भाजपा का धरना, प्रदेश अध्यक्ष सहित कई नेता गिरफ्तार

राजधानी में बढ़ते कोरोना संक्रमण को रोकने में असफल दिल्ली सरकार के विरोध में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी ने सोमवार को पार्टी के कद्दावर नेताओं के अगुआई में कार्यकर्ताओं के साथ नौ जगहों पर धरना और प्रदर्शन किया। तिवारी ने केजरीवाल पर आरोप लगाया कि कोरोना से लड़ाई में सक्षम नहीं दिख रही है और इसलिए दिल्ली में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं।
इस दौरान दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी ने राजघाट के पास धरना दिया। यहां पर मनोज तिवारी के साथ यहां दिल्ली भाजपा के महामंत्री कुलजीत चहल और अशोक गोयल भी मौजूद थे। धरना के दौरान इन सभी नेताओं ने केजरीवाल सरकार के खिलाफ नारे लिखे तख्ती लिए थे, नेताओं ने मास्क पहन रखे थे। यहां धरना देने के लिए ये सभी नेता खड़े ही हुए थे कि तभी दिल्ली पुलिस ने इन सबको हिरासत में ले लिया। पुलिस ने तिवारी सहित उनके साथ के सभी नेताओं व कार्यकर्ताओं को बस में बैठाकर थाना प्रसाद नगर ले गई। जहां कुछ देर बाद छोड़ दिया।
मनोज तिवारी ने केजरीवाल सरकार पर आरोप लगाया कि केजरीवाल राज ठाकरे बनने का प्रयास कर रहे हैं, वे काम की बजाय राजनीति कर रही है। उन्होंने कहा कि दिल्ली सबकी है यहां सबका इलाज होना चाहिए। दिल्ली सरकार की विफलताओं को लेकर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम जाजू, दुष्यंत गौतम, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता, नेता विपक्ष रामवीर सिंह विधूड़ी, सांसद रमेश बिधूड़ी और दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी सहित वरिष्ठ नेताओं ने सोशल डिस्पेंसिंग का पालन करते हुए दिल्ली के सभी 70विधानसभा क्षेत्रों में धरना किया और जिलाधिकारियों को ज्ञापन सौंपा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
BJP picks up on rising corona infection in capital, many leaders including state president arrested


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2XRH4Yb

SHARE THIS

Facebook Comment

0 comments: