Thursday, April 9, 2020

दिल्ली में होम क्वारेंटाइन रह रहे शख्स पर एप से नजर, इधर-उधर जाता है तो प्रशासन को मिलेगा अलर्ट

होम क्वारेंटाइन में दिल्ली में 17918 लोग अलग-अलग इलाकों में हैं। इन्हें घर में ही रहना है लेकिन कई जगह से इनके क्वारेंटाइन का पालन करने में लापरवाही सामने आ रही है। दिल्ली पुलिस ने 23 के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया है। होम क्वारेंटाइन में 16169 लोग संक्रमित लोगों के संपर्क में कभी ना कभी आए हैं तो 1749 लोग ट्रेवल हिस्ट्री वाले हैं। इनकी मॉनिटरिंग साउथ दिल्ली डीएम बीएम मिश्रा के इलाके में एक एप से शुरू की गई है।

एप में फीचर है कि हर होम क्वारेंटाइन व्यक्ति के मोबाइल में उसे डाउनलोड करके रजिस्टर करना है। उसके बाद मोबाइल लेकर अगर व्यक्ति 50-100 मीटर इधर-उधर जाता है तो प्रशासन के पास अलर्ट आ जाएगा। अगर कोई फोन छोड़कर चला जाए तो फोन करके सेल्फी एप से भेजने को कहा जा सकता है। इससे ट्रैकिंग हो सकेगी।

सील इलाकों में केंद्र सरकार के एप से होगी निगरानी

दिल्ली में सदर बाजार, निजामुद्दीन दरगाह, साउथ मोती बाग, लक्ष्मी नगर के अनारवाली मस्जिद गली नंबर-4 सहित 25 कंटेनमेंट जोन चिन्हित किए गए हैं। इन इलाकों में ऑपरेशल ‘शील्ड’ के तहत डोर-टू-डोर सर्वे किया जाना है। एलजी अनिल बैजल ने निर्देश दिया है कि यह काम केंद्र सरकार के माेबाइल एप पर किया जाए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
झिलमिल इलाके में मरीज की पुष्टी होने पर पैरामिलिट्री जवान तैनात हैं। घेरे गए हिस्से के आसपास भी किसी को जाने की अनुमति नहीं है।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2XnMewp

SHARE THIS

Facebook Comment

0 comments: