Thursday, April 9, 2020

देश के 6 राज्यों में 61% कोरोना संक्रमित मरीज; कुल आबादी की 27.3% यही रहती है, 52% लैब भी यहीं मौजूद

(पवन कुमार) विश्व स्वास्थ्य संगठन और विशेषज्ञ लगातार कह रहे हैं कि जब तक ज्यादा जांच नहीं होंगी, तब तक मरीजों का सही आंकड़ा पता नहीं चलेगा और संक्रमण बेकाबू हाेता जाएगा। मरीजों की संख्या लगातार बढ़ने के बीच केंद्र और राज्य सरकारें टेस्टिंगबढ़ाने पर काम कर रही हैं।

देश के 6 राज्यों में52% से ज्यादा लैब

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, गुरुवार सुबह तक देश में कुल 5 हजार 734 लोग कोरोना से संक्रमित थे। इनमें से 61% मरीज दिल्ली, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, तेलंगाना, कर्नाटक और केरल में हैं। इन छह राज्याें में देश की 27.3% आबादी रहती है, लेकिन काेराेनावायरस की जांच करने वाली 52% से ज्यादा लैब यहीं हैं। तेजी से टेस्टिंग के लिएअलग-अलग राज्यों में 21 नई लैब बनाने की तैयारी है। नई बनने वाली प्रयोगशालाओं में सेसात लैब इन्हीं छह राज्यों में बनाने का प्रस्ताव है। देश में जब संक्रमिताें की संख्या 4 हजार 67 थी, तब 284 जिले इस बीमारी से प्रभावित थे। इनमें से 156 जिले इन्हीं छह राज्यों में हैं।

यहां लैब ज्यादा, मरीज भी ज्यादा

राज्य लैब मरीज
महाराष्ट्र 29 1135
तमिलनाडु 20 738
दिल्ली 15 669
तेलंगाना 25 427
केरल 14 345
कर्नाटक 14 181

जहां लैब कम, मरीज भी कम

राज्य लैब मरीज
झारखंड

2

4
बिहार 4 38
छत्तीसगढ़ 2 10
ओडिशा 4 42
उत्तराखंड 1 33

जांच लैब में दो शिफ्टों में काम करने की तैयारी

सरकार देश में मौजूद और नई बनने वाली प्रयोगशालाओं का अधिकतम इस्तेमाल करने की योजना बना रही है। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च(आईसीएमआर) के वैज्ञानिक डॉ. आर. गंगाखेड़कर ने कहा कि लैब की वर्किंग दाे शिफ्ट में करने की तैयारी है। इससे वर्तमान मेंरोजाना 13 हजार जांच की क्षमता को बढ़ाकर 26 हजार किया जा सकता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मुंबई में बीएमसी ने नेशनल स्पोर्ट क्लब को आइसोलेशन सेंटर बदल दिया है। देश के कुल संक्रमितों में से 61% मरीज दिल्ली, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, तेलंगाना, कर्नाटक और केरल में हैं।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Vk8ZP5

SHARE THIS

Facebook Comment

0 comments: