Thursday, April 30, 2020

वजीराबाद में लैब टेक्नीशियन ने फांसी लगाकर की खुदकुशी

वजीराबाद इलाके के संगम विहार में मौलाना आजाद इंस्टिट्यूट के लैब टेक्नीशियन ने फांसी का फंदा लगाकर खु़दकुशी कर ली। मृतक की पहचान विजेंद्र सिंह (53) के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस ने घटना के बारे में विजेंद्र के परिजनों को सूचना दे दी है।

उनके आने के बाद ही आत्महत्या के कारणों का पता चल सकेगा। फिलहाल वजीराबाद थाना पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है। विजेंद्र वजीराबाद इलाके के संगम विहार में रहता था। बुधवार शाम को उसने अपने क्वार्टर के पंखे से लटकर अपनी जान दे दी। बताया जा रहा है कि पिछले दो-तीन दिनों से परेशान चल रहा था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3f8HIbG

SHARE THIS

Facebook Comment

0 comments: