Tuesday, March 17, 2020

फिल्म का टाइटल 'कोरोना प्यार है' रखे जाने पर भड़के राकेश रोशन, बोले- यह बचकाना और अपरिपक्वता

बॉलीवुड डेस्क. कोरोनावायरस (COVID-19)के प्रकोप के चलते जहां फिल्म इंडस्ट्री में लॉक डाउन हो गया है तो वहीं, कई प्रोड्यूसर्स ने इससे जुड़े टाइटल रजिस्टर्ड करा लिए हैं। इन्हीं में से एक टाइटल 'कोरोना प्यार है' है, जो कि ऋतिक रोशन स्टारर 'कहो न प्यार है' (2000) से लिया गया है, जिसका निर्देशन और निर्माण उनके पिता राकेश रोशन ने किया था। अपनी फिल्म के नाम से लिए गए टाइटल पर राकेश रोशन ने नाराजगी जाहिर की है।

यह परिस्थिति का मजाक: रोशन
एक इंटरव्यू में राकेश ने कहा, "यह उस परिस्थिति का मजाक है, जिससे पूरी दुनिया लड़ रही है। ऐसे समय में यह सब करना बचकाना और अपरिपक्वता है। हमें ऐसे लोगों को नजरअंदाज करना चाहिए, क्योंकि वे सही तरीके से नहीं सोच रहे हैं।"

'दोनों फिल्मों में कोई समानता नहीं'
राकेश ने आगे कहा, "दोनों फिल्मों में किसी तरह की समानता नहीं है। यहां तक कि टाइटल के संदर्भ में भी देखें तो 'कोरोना प्यार है' का कुछ और ही मतलब है। इसलिए मैं इस बारे में कुछ नहीं कर रहा हूं।" रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'कोरोना प्यार है' टाइटल पिछले सप्ताह इरोज इंटरनेशनल द्वारा इंडियन फिल्म एंड टेलीविजन प्रोड्यूसर्स काउंसिल में रजिस्टर्ड कराया गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Rakesh Roshan Angry As People Are Registering Titles On The Name Of Coronavirus


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2wdGryq

SHARE THIS

Facebook Comment

0 comments: