Monday, March 23, 2020

बेटी अनायरा को गोद में लिए नजर आए कपिल शर्मा, कोरोना से लड़ने वालों को दिया खूबसूरत ट्रिब्यूट

टीवी डेस्क.कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों को रोकने के लिए रविवार के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता कर्फ्यू का एलान किया था। इस दिन एक अलग ही नजारा देखने मिला जब पूरा देश कोरोनावायरस से जंग लड़ रहे लोगों को ट्रिब्यूट देने तालियां बजाते दिखा। इस मौके पर कॉमेडी किंग कपिल शर्मा ने भी अपनी बेटी के साथ हिस्सा लिया।

हाल ही में कपिल शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है। ये वीडियो उनके घर के बाहर का है जब हर कोई रविवार 5 बजे कोरोनावायरस से लड़ रहे लोगों को ट्रिब्यूट दे रहा था। इस बीच कपिल शर्मा भी अपनी बेटी अनायरा को गोद में लिए अपना समर्थन देते दिखा।

इसके पहले भी कपिल ने एक वीडियो शेयर की थी जिसमें वो सिंगर मीका सिंह के साथ ड्रम बजाते दिखे। इसके साथ कपिल ने लिखा, 'आज मैंने मीका को होस्ट बनाया है'। कपिल शर्मा और मीका सिहं एक ही बिल्डिंग में रहते हैं। जिसके चलते कपिल औरमीका एक साथ बॉलकनी में लोगों का ड्रम बजाकर मनोरंजन करते दिखे।


## ##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Kapil Sharma spotted with daughter Anayra in his balcony, gave beautiful tributes to those who are fighting for coronavirus in janta curfew


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2WAG37S

SHARE THIS

Facebook Comment

0 comments: