Monday, March 23, 2020

सड़कों पर आम दिनों जैसा नजारा, पत्थर बनने की अफवाह से आधी रात घरों से निकले लोग; डीएम बोले- लेंगे एक्शन

सहारनपुर. कोरोनावायरस के प्रसार को रोकने के लिए प्रदेश के 16 जनपदों को संवेदनशील मानते हुए 25 मार्च तक लॉक डाउन किया है। इनमें हरियाणा, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश की सीमा से सटा सहारनपुर भी शामिल है। लेकिन रविवार देर रात अचानक अफवाह फैली कि लोग पत्थर बन रहे हैं। इसके चलते लोग घरों से बाहर निकल आए। जिलाधिकारी आलोक पांडे का कहना है कि अफवाह फैलाने वालों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

लॉकडाउन के दौरान लोगों को घरों में रहने के लिए कहा गया था, साथ ही कहा गया था कि अगर बेहद ही जरूरी काम अगर है तो ही घरों से निकले। लेकिन सहारनपुर में अभी तक लॉक डाउन का कोई खास असर देखने को नहीं मिल रहा है। बाजार बंद है, लेकिन मेडिकल स्टोर, किराना स्टोर, डेयरी की दुकानें खुली हैं। लोग सड़कों पर आवश्यक वस्तुओं की खरीदारी करने के लिए निकल रहे हैं। लेकिन बचाव के सभी उपायों को दरकिनार किया जा रहा है। लोग हर रोज की तरह सड़कों पर घूमते नजर आ रहे हैं। साथ ही बड़ी संख्या में सड़कों पर वाहन भी रेंगते देखे जा सकते हैं।

अफवाहों का बाजार हुआ गर्म

एक ओर जहां रविवार को पूरी तरह से जनता कर्फ्यू रहा, वहीं रात करीब दो बजे से जनपद के लोगों के मोबाइल अचानक से बज उठे। लोग नींद से जाग गए और अपने अपने घरों से बाहर निकल आए। फोन करने वाले लोगों द्वारा अफवाह उड़ाई गई कि एक गांव में परिवार के परिवार उजड़ और सो रहे लोग पत्थर के बन गए। इसी अफवाह के चलते महिलाओं ने अपने घरों के दरवाजों के बाहर दीपक भी जलाए, लेकिन आज सुबह जब सूरज निकला तो लोगों को पता चला कि यह कोरी अफवाह थी और लोगों को भयभीत करने के लिए कुछ शरारती तत्वों द्वारा यह अफवाह फैलाई गई ​थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
घरों से बाहर निकले लोगों को समझाते पुलिसकर्मी।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3biaVOz

SHARE THIS

Facebook Comment

0 comments: