
नोएडा. कोरोना के खौफ ने बाजारों में सैनिटाइजर व मास्क की ब्रिकी को कई गुना बढ़ा दिया है। इसका फायदा कालाबाजारी व नकली मॉल बनाने वालों ने उठाना शुरू कर दिया है। सेक्टर-63 में एक ऐसी फैक्ट्री पर छापा मारकर जिला प्रशासन ने लाखों रुपए का नकली सैनिटाइजर व मास्क जब्त किए। मौके से टीम ने भारी मात्रा में नकली माल जब्त किया। तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। बताया गया कि यह लोग सैनिटाइजर में साबुन भरकर बेच रहे थे। इन्होंने दिल्ली एनसीआर में कई मेडिकल शॉप पर सैनिटाइजर की नकली खेप की सप्लाई की है।
मांग बढ़ने पर सैनिटाइजर की कालाबाजारी भी बढ़ गई है। शनिवार शाम को शिकायत मिली कि सेक्टर-63 के ए-48 के तीसरे फ्लोर पर नकली सैनिटाइजर बनाने का काम हो रहा है। एसडीएम की अगुवाई में एक टीम ने पुलिस के साथ मिलकर मौके पर छापा मारा। यहा भारी मात्रा में नकली सैनिटाइजर व मास्क बरामद किए। पकड़े गए लोगों ने बताया कि यह लोग एसजी कंपनी (रजिस्टर्ड कंपनी) की बोतलों का प्रयोग नकली सैनिटाइजर बेचने के लिए करते थे। एसडीएम ने बताया कि यह लोग ड्रमों में साबुन घोलकर उसमे केमिकल मिलाकर रखते थे। इस घोल को बोतलों में बंद कर बाजार में बेचा जा रहा था।
20 हजार से ज्यादा सैनिटाइजर से भरी बोतल बरामद
छापेमारी के दौरान यहां बोतलों में सैनिटाइजर भरने का काम धड़ल्ले से चल रहा था। मौके से तीन लोगों को हिरासत में लिया गया। इसमे आनंद शर्मा, आशीष सहाय के अलावा एक अन्य है। यह सभी इस अवैध सैनिटाइजर बनाने के काम में लिप्त है। बहरहाल, जिला प्रशासन इस पूरी कड़ी को उजागर करने का प्रयास कर रही है। साथ ही इनसे उन मेडिकल स्टोर के नाम भी उजागर करवाएगी, जहां इन लोगों ने सैनिटाइजर सप्लाई किए हैं।
पांच महीने से चल रहा था नकली कारोबार
पूछताछ में बताया कि पांच महीने पहले ही इन लोगों ने यहां नकली सैनिटाइजर बनाने वाली फैक्ट्री खोली थी। इन लोगों ने इमारत के तीसरे फ्लोर को इसके लिए इस्तेमाल किया। छत पर यह सारा माल तैयार करते थे और बोतलों में भरकर कार्टून में भरकर माल सप्लाई किया जाता था। एसडीएम दादरी राजीव राय ने बताया कि, आरोपी एक रजिस्टर्ड कंपनी की शिशियों में नकली मॉल भरकर बेचते थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/39TfRJB
0 comments: