Saturday, March 14, 2020

नाना पाटेकर के एनजीओ ने तनुश्री पर ठोका 25 करोड़ रु की मानहानि का मुकदमा, एक्ट्रेस ने लगाए थे गंभीर आरोप

बॉलीवुड डेस्क. मीटू कैम्पेन के जरिए नाना पाटेकर पर आरोप लगाने वाली एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता एक बार फिर मुश्किलों में हैं। नाना के एनजीओ 'नाम फाउंडेशन' ने तनुश्री के खिलाफ 25 करोड़ रुपए का मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया है। इस दावे के बाद बॉम्बे हाईकोर्ट ने तनुश्री को प्रेस कॉन्फ्रेंस में नाना पाटेकर के 'नाम फाउंडेशन' के खिलाफ आरोप लगाने से रोक दिया है।

पिछले दिनों तनुश्री ने नाना के एनजीओ पर भ्रष्टाचार समेत दूसरे गंभीर आरोप लगाए थे, जिसके बाद एनजीओ ने उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया था। जस्टिस एके मेनन ने 'नाम फाउंडेशन' को राहत प्रदान की। जानकारी के मुताबिक, कोर्ट में तनुश्री कोर्ट में उपस्थित नहीं थीं। न ही उनके वकील समय से कोर्ट पहुंचे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
तनुश्री दत्ता और नाना पाटेकर।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2QijSzl

SHARE THIS

Facebook Comment

0 comments: