Thursday, March 19, 2020

कोबी ब्रायन और बेटी की कथित कब्र को खोद रहा था युवक, पुलिस ने गिरफ्तार किया

हॉलीवुड डेस्क. पुलिस ने न्यूपोर्ट बीच स्थित बास्केटबॉल खिलाड़ी कोबीब्रायनऔर उनकी बेटी गियाना की कथित कब्र की खुदाई कर रहे व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। हालांकि इसके पीछे का कारण अब तक पता नहीं चला है। कोबीऔर गियाना समेत 9 लोगों की हेलीकॉप्टर क्रैश में मौत हो गई थी।

तैयारी के साथ आया था खुदाई करने
अंग्रेजी वेबसाइट ऐसशोबिज के मुताबिक युवक कैलिफोर्निया के कोरोना डेल मार में पेसिफिक व्यू मेमोरियल पार्क स्थित प्राइवेट ग्रेवयार्ड में घुस गया था। इसके बाद उसने एक तय कोने की घास हटाकर खुदाई करना शुरू की। रिपोर्ट्स के मुताबिक युवक खुदाई के लिए पूरे साजो-सामान के साथ पहुंचा था।

बीती फरवरी में डेली मेल ने बताया था कि कोबीऔर उनकी बेटी के साथ हेलीकॉप्टर क्रेश के सभी मृतकों को पेसिफिक व्यू मेमोरियल पार्क में दफनाया गया था। इस पार्क में प्राइवेट प्लॉट के आसपास करीब 4 फीट ऊंची दीवार है। अफ्रीकन अमेरिक न्यूज वेबसाइट MTO NEWS ने मामले से जुड़े फोटो भी प्रकाशित किए थे।

2018 में ब्रायन की फिल्म ‘डियर बॉस्केटबॉल’ को बेस्ट शॉर्ट एनिमेटेड फिल्म का ऑस्कर अवॉर्ड मिला था। यह फिल्म उन्होंने 2015 में बॉस्केटबॉल के प्रति अपने प्यार को दर्शाते हुए लिखी थी। ब्रायन और उनकी पत्नी वनेसा की चारबेटियां हैं- नतालिया, बियांका, गियाना और केप्री।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Young man was digging the alleged grave of Coby Bryan and daughter, arrested by police


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2J0A3x7

SHARE THIS

Facebook Comment

0 comments: