Friday, March 20, 2020

बेबी डॉल सिंगर कनिका कपूर को हुआ कोरोनावायरस; परिवार के साथ आइसोलेट, विदेश से लौटकर पार्टी भी दी थी

बॉलीवुड डेस्क. सोशल मीडिया पर बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर के कोरोना से संक्रमित होने की खबर वायरल हो रही है। पिछले दिनों कनिका लंदन में थीं, और वहां से लौटने पर लखनऊ में उन्होंने एक पार्टी भी दी थी। एक न्यूज चैनल के पत्रकार द्वारा किए गए ट्वीट के बाद यह खबर तेजी से फैली। हालांकि कनिका कपूर की तरफ से अभी तक कोई रिएक्शन नहीं आया है।

रिपोर्ट में हैं दो गलतियां, लेकिर खबर कन्फर्म :लखनऊ के किंग जॉर्ज हॉस्पिटल से जो रिपोर्ट सामने आई है। उसमें 4 केस पॉजीटिव पाए गए हैं। चौथा नाम कनिका कपूर का है। लेकिन रिपोर्ट में उनके नाम के आगे उम्र 28 साल लिखी है, जबकि विकीपीडिया के अनुसार उनकी उम्र 41 साल है। वहीं जेंडर वाले कॉलम में उनके नाम के आगे M (मेल) लिखा है।

##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Viral News Kanika Kapoor Coronavirus | Bollywood Singer Kanika Kapoor Coronavirus (COVID-19) Latest News Updates On Lucknow Hospital Corona Isolation Ward


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2J5D0MQ

SHARE THIS

Facebook Comment

0 comments: