Friday, March 20, 2020

रॉबर्ट डाउनी जूनियर फिल्म ‘डॉ. डूलिटिल’ पिटने से दुखी, मार्वल के साथ कम फीस में काम करने को तैयार

हॉलीवुड डेस्क. आयरन मैन रॉबर्ट डाउनी जूनियर अपनी फिल्म ‘डॉ. डूलिटिल’ के खराब प्रदर्शन से बेहद दुखी हैं। हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक रॉबर्ट एक बार फिर मार्वल सिनेमेटिक यूनिवर्स का हिस्सा बनना चाहते हैं। इतना हीं नहीं वे इसके लिए फीस भी कम करने के लिए तैयार हैं।

रॉबर्ट ने बीते 6 साल में पहली बार एमसीयू के बाहर कोई फिल्म ‘डॉ. डूलिटिल’ की थी। लेकिन जारी कोरोनावायरस के कारण इस फिल्म को भारी नुकसान उठाना पड़ा। रॉबर्ट की इस एनीमल एडवेंचर फिल्म को चीन मार्केट से काफी उम्मीदें थीं, लेकिन लॉकडाउन के कारण फिल्म पिट गई। रिपोर्ट्स बताती हैं कि 175 मिलियन डॉलर के बजट में बनी इस फिल्म ने दुनियाभर में करीब 200 मिलियन डॉलर का कारोबार किया था।

एमसीयू यूनिवर्स में लौटने के लिए रॉबर्ट ने दो शर्तें और रखी हैं। वे अपने प्रोटेज टॉम हॉलैंड और को-स्टार ग्वेनेथ पेल्ट्रो के साथ काम करना चाहते हैं। उन्होंने करीब 10 साल तक आयरन मैन का किरदार निभाया है। 2019 में रिलीज हुई एक्शन फिल्म ‘एवेंजर्स एंडगेम’ में थैनोस से लड़ते हुए आयरन मैन की मौत हो गई थी।

1970 में फिल्म ‘पाउंड’ के साथ डेब्यू करने वाले रॉबर्ट फोर्ब्स के मुताबिक 2013-15 तक सबसे ज्यादा फीस लेने वाले हॉलीवुड एक्टर हैं। डाउनी को 2008 में टाइम मैगजीन ने दुनिया के 100 सबसे प्रभावशाली लोगों में शामिल किया था। इसके अलावा एक्टर 1993 में फिल्म ‘चैपलिन’ के लिए बेस्ट एक्टर कैटेगरी और 2009 में फिल्म ‘ट्रॉपिक थंडर’ के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर कैटेगरी में नॉमिनेट हो चुके हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Robert Downey Jr. wants to work with Marvel again| will work in less fees| fr dolittle box office


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2QzIYtQ

SHARE THIS

Facebook Comment

0 comments: