Monday, March 16, 2020

कटरीना कैफ ने घर की छत पर किया वर्कआउट, जिम ट्रेनर यास्मीन के साथ कीं 6 तरह की एक्सरसाइज

बॉलीवुड डेस्क.फिल्म इंडस्ट्री के लोगों को कोरोना वायरस संक्रमण से बचाने के लिए लॉकडाउन घोषित हो चुका है। वहीं सरकार ने भी जिम, स्कूल, मॉल जैसे भीड़ वाले स्थानों को बंद करने के निर्देश जारी कर दिए हैं। ऐसे में सेलेब्रिटीज अपने घर में ही वर्कआउट कर रहे हैं। कटरीना कैफ ने यास्मीन कराचीवाला के साथ घर की छत पर वर्कआउट किया, जिसके वीडियो उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर किए हैं।

इन 6 एक्सरसाइज को किया शेयर :कटरीना ने पहले स्क्वॉट और साइड लेग लिफ्ट्स के 3 सेट लगाए। फिर रिवर्स लंग के 3 सेट, सिटअप्स, पुशअप्स और प्लैंक टू टी के भी 3-3 सेट्स लगाए। इसके बाद माउंटेन क्लाइम्बर्स के 4 स्लो मोशन और 15 टेम्पो के 3 सेट लगाए।

बात अगर कटरीना के काम की करें तो उनकी फिल्म सूर्यवंशी की रिलीज कोरोना लॉकडाउन के कारण टल गई है। मार्च में रिलीज होने वाली इसफिल्म की रिलीज अब अनिश्चितकाल के लिए टाल दी गई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Katrina Kaif | Bollywood Katrina Kaif Gym Workout Latest Updates On Bollywood Coronavirus Corona Novel (COVID-19) Scare


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2WqBtc6

SHARE THIS

Facebook Comment

0 comments: