Monday, March 16, 2020

काशी अन्नपूर्णा अन्नक्षेत्र में बिना हाथ धुले नहीं मिलेगा भोजन; सेवादार मॉस्क लगाकर परोस रहे प्रसाद

वाराणसी. श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर व प्रहलादेश्वर महादेव मंदिर के बाद अब काशी अन्नपूर्णा मठ मंदिर ट्रस्ट भी कोरोनावायरस से बचाव की मुहिम में जुड़ गया है। ट्रस्ट द्वारा संचालित दो यूनिटों में हर दिन 14 घंटे के भीतर 10 हजार से अधिक श्रद्धालु निशुल्क भोजन करते हैं। अब यहां सभी श्रद्धालुओं को सैनिटाइजर से हाथ धुलवाया जा रहा है। साथ ही ट्रस्ट के सभी सेवादार मास्क लगाकर सेवा में जुटे हैं। रसोई व परिसर में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

श्री काशी विश्वनाथ मंदिर और माता अन्नपूर्णा के मन्दिर में रोजाना पूरे देश से हजारों भक्त आते हैं। माता अन्नपूर्णा के दर्शन के बाद काशी अन्नपूर्णा मठ मन्दिर ट्रस्ट अपने 2 यूनिट में निशुल्क भोजन कई वर्षों से भक्तों को कराता आ रहा है। अन्नपूर्णा मंदिर उप महंत शंकर पूरी ने बताया कि इन दोनों अन्नक्षेत्र में करीब 10 हजार श्रद्धालु सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक भोजन करते है। इसलिए कोरोना वॉयरस से बचाव में अब यह मंदिर भी मुहिम में शामिल हो गया है।

काशी अन्नपूर्णा मठ मन्दिर ने एडवायजरी जारी कर कोरोना से बचाव के लिए यहां आने वाले भक्तों को मन्दिर के मुख्य प्रवेश द्वार पर इंट्री करते ही सैनिटाइजेशन कर रहा है तो साथ ही अपने अन्नक्षेत्र के यूनिट फस्ट और यूनिट सेकेंड में भी भोजन करने आने वाले भक्तों को गेट पर हाथ साफ करने के बाद भोजन परोस रहे है।ट्रस्ट ने अपने कर्मचारियों से कहा है कि वो भी अपनी सेवा के दौरान चेहरे पर मॉस्क का इस्तेमाल करने के बाद ही सेवा करें और हर तरफ सफाई रखें। यहां आने वाले भक्त भी इस हाइजीनिक व्यवस्था से बेहद खुश हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
श्रद्धालुओं को भोजन परोसते सेवादार।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2w4ruyN

SHARE THIS

Facebook Comment

0 comments: