Tuesday, March 3, 2020

देश में पहली बार, अफवाह फैलाने वालों की सूचना देने पर मिलेंगे 10 हजार

नई दिल्ली.दिल्ली विधानसभा की शांति एवं सदभाव समिति ने मंगलवार को दूसरी बैठक के बाद दो धर्मों के बीच नफरत, घृणा फैलाने वालों की सूचना देने के लिए एक ई-मेल आईडी और वाट्सएप नंबर जारी किया है। इस ई-मेल और वाट्सएप नंबर कोई भी व्यक्ति स्क्रीन शाॅट लेकर शिकायत कर सकता है। जो सूचना देगा उसे 10 हजार रुपए पुरस्कार में मिलेंगे। समिति ने 5 मार्च यानी गुरुवार को दंगा प्रभावित सभी 6 विधानसभा में शांति बैठक करेंगे जिसमें सभी 6 विधायक, समिति के सदस्य, दिल्ली पुलिस कमिश्नर और स्थानीय धार्मिक व सम्मानित लोग जिनकी लोग बात मानते हैं वो भी शामिल होंगे। पुलिस कमीश्नर के शामिल होने से कड़ा संदेश जाएगा। 10 मार्च को होली है और उससे पहले 6 मार्च को जुमे की नमाज है इसलिए 5 मार्च की बैठक में सभी धर्म गुरुओं को बुलाएंगे ताकि त्योहार पर सद्भाव रहे। बता दें कि राजधानी में रविवार शाम फैलाई गई अफवाहों ने हड़कंप मचा दिया था। पुलिस के पास कुल 1880 कॉल आई, जिस कारण पुलिस के सभी थानाध्यक्षों से लेकर ज्वाइंट सीपी स्तर के अफसरों को सड़क पर आना पड़ा था।

ई-मेल आईडी और वाट्सएप नंबर का अलग-अलग तरीकों से किया जाएगा प्रचार

समिति के अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि कोई व्यक्ति झूठी या नफरत फैलाने वाले मैसेजे, वीडियो सोशल मीडिया साइट पर शेयर करता है तो दो धर्म के लोगों के बीच दुश्मनी की भावना पैदा होती है। इसकी शिकायत ईमेल आईडी dvscommittee@delhi.gov.in और वाट्सएप नंबर 8950000946 पर दंगा भड़काने वाले मैसेज का स्क्रीन शाॅट लेकर भेज सकते हैं। देश में ऐसा पहला मौका है जब सोशल मीडिया पर फर्जी खबरें या अफवाहें फैलाने वालों की सूचना देने वाले व्यक्ति को शांति एवं सदभाव समिति की तरफ से 10 हजार रुपए पुरस्कार राशि दी जाएगी। सौरभ भारद्वाज ने कहा है कि ई-मेल आईडी और वाट्सएप नंबर की जानकारी प्रचारित करने के लिए अखबार, रेडियो, एसएमएस, होर्डिंग्स, यूनिपोल्स, सरकारी बिल्डिंग्स, स्कूल काॅलेज, आइएसबीटी, रेलवे स्टेशन सहित ज्यादा से ज्यादा जगह जानकारी फैलाई जाएगी। होली पर पुलिस को अलर्ट रहने को कहा गया है। समिति के पास एक लीगल एक्सपर्ट टीम होगी जो बताएंगे कि मैसेज में अपराध बन रहा है या नहीं। एक अन्य एजेंसी खबर के असली या नकली होने की पड़ताल करके बताएगी। इस बीच सरकार ने जानकारी दी कि अभी तक 22 मृतकों के परिजन को मुआवजा राशि बांट दी गई है। उत्तर-पूर्वी जिले में मृतकों को 19 लाख दिए गए हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
समिति के अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने प्रेस में जानकारी दी।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3ar6zEw

SHARE THIS

Facebook Comment

0 comments: