Tuesday, March 3, 2020

मुख्यमंत्री योगी बरसाना पहुंचे; राधारानी की पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया, लड्‌डुओं की होली में उमड़े श्रद्धालु

मथुरा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को बरसाना पहुंचे। यहांउन्होंने श्रीजी मंदिर में राधारानी के दर्शन किए। मंदिर में मुख्यमंत्री ने विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर राधारानी का आशीर्वादलिया। सीएम यहां बरसाना में रंगोत्सव में शामिल होने के लिए आए हैं। उनके साथ ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा औरपशुधन मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण साथ रहे। आज बरसाना में लड्डू होली मनाई जाएगी। मुख्यमंत्री ने पर्यटक सुविधा केंद्र भी लोकार्पण किया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हेलीकॉप्टर से सुबह करीब साढ़े 11 बजे राधे बिहारी इंटर कॉलेज मैदान में बने हेलीपैड पर उतरे। इसके बाद सीधे राधारानी मंदिर पहुंचे, जहां सेवायतों ने पूजा पाठ कराया। सीएम आज मथुरा में 5घंटे रहेंगे। वे राधा रानी मंदिर में माताजी गौशाला में कैंटीन और गो अस्पताल का उद्घाटन करेंगे। सीएम की यहां आज एक सभा भी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
बरसाना स्थित श्रीराधारानी मंदिर में पूजा अर्चना करते सीएम योगी।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3cq8aMz

SHARE THIS

Facebook Comment

0 comments: