हत्या, लूट व हत्या के प्रयास जैसे 18 संगीन मामलों में वांछित यूपी के 50 हजार के इनामी बदमाश को मंगलवार रात सीआईए ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके कब्जे से कट्टा व तीन कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस का मानना है कि शायद वह किसी वारदात को अंजाम देने पलवल आया था। पुलिस ने उसे बुधवार को अदालत में पेश किया।
जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। सीआईए प्रभारी अशोक कुमार के अनुसार उन्हें सूचना मिली कि उक्त इनामी व फरार बदमाश किठवाड़ी रेलवे ओवरब्रिज के पास किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। इसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
उसकी पहचान यूपी के मुजफ्फरनगर जिले के मोरना निवासी अजीत के रूप में हुई है। सीआईए प्रभारी के अनुसार तफ्तीश में पता चला है कि आरोपी हिस्ट्रीशीटर है और उसने यूपी में अलग-अलग जगह हत्या, लूट व हत्या के प्रयास जैसी 18 वारदातें कर चुका है।
हाल ही में इसने 30 अगस्त को यूपी के मेरठ के दौराला थाने के तहत हत्या की थी। इसके बाद 17 सितंबर को मुजफ्फरनगर के थाना भोपा के अंतर्गत दूसरी हत्या व एक लूट की वारदात को अंजाम दिया है। इन तीनों मामलों में आरोपी वांछित है और यूपी पुलिस ने आरोपी पर 50 हजार रुपए का इनाम घोषित कर रखा है। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि इन सभी 18 वारदातों में उसके दो और साथी भी शामिल थे। जो फरार हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3noFRnn
0 comments: