Wednesday, November 11, 2020

अपहरण के मामले में फरार चल रहे 2 अन्य आरोपी भी गिरफ्तार, दोनों भेजे गए जेल

डबुआ क्षेत्र में अपहरण के एक मामले में फरार चल रहे 2 अन्य आरोपियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इनकी पहचान सहदेव उर्फ कल्लू व कुलदीप सिंह के रूप में हुई है। दोनों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। कुछ दिन पहले पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना मिली थी कि कुछ आरोपी तीन व्यक्तियों को गन प्वाइंट पर किडनैप कर स्विफ्ट गाड़ी में ले गए हैं। सूचना मिलते ही क्राइम ब्रांच 48 की टीम हरकत में आ गई थी।

गाड़ी की लोकेशन भाखरी गांव के नजदीक मिली तो वह वहां पहुंच गई। इस दौरान सामने से वही गाड़ी आती दिखाई दी तो उसे रुकने का प्रयास किया। इस पर आरोपियों ने गाड़ी भगा ली। इनका पीछा करते हुए पुलिस व आरोपियों की गाड़ी भिड़ गई।

इसके बाद पुलिस ने 2 आरोपियों को दबोच लिया था। जबकि आरोपी कुलदीप व सहदेव फरार हो गए थे। इन्हें पुलिस ने अब गिरफ्तार कर लिया। इनके खिलाफ अपहरण के तहत डबुआ थाने में केस दर्ज है। इससे पहले गिरफ्तार हो चुके मुख्य आरोपी लोकेश उर्फ योगेश उर्फ योगी व कर्ण का 3 दिन का रिमांड पूरा होने पर उन्हें भी गुरुवार को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3n9OxNg

SHARE THIS

Facebook Comment

0 comments: