केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से लागू किए गए तीनों कृषि कानून किसानहित में हैं। ये किसानों की आय को दोगुना करने में मील का पत्थर साबित होंगे। इन कानूनों का कोई भी किसान विरोध नहीं कर रहा बल्कि जो भी विरोध हो रहा वह विपक्षी पार्टियों की ओर से प्रायोजित है। गुर्जर गुरुवार को सेक्टर-11 स्थित पार्टी दफ्तर में प्रेसवार्ता को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा न फसलों पर एमएसपी खत्म होगा और न मंडियों की व्यवस्था। सब पहले जैसा रहेगा।
गुर्जर ने कहा इन कृषि कानूनों से किसान आत्मनिर्भर, सशक्त और मजबूत होंगे। इनके लागू होने से आने वाले तीन साल में किसानों की आय दोगुना होगी। उन्होंने कहा कि आज विपक्ष हताश व निराश है। इसलिए वह किसानों को भड़काकर अपना वोट बैंक बढ़ाना चाहता है। गुर्जर ने कहा न एमएसपी खत्म होगा और न मंडियों की व्यवस्था। खुले बाजार का एक विकल्प किसानों को दिया गया यहै। इससे जहां उनकी फसल के महंगे दाम मिलेंगे वहां वे बेच सकते हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2ERgj0F
0 comments: