Thursday, October 1, 2020

कोरोना से 24 घंटे में दो की मौत, 163 नए केस आए, 246 मरीज ठीक होकर घर पहुंचे

कोरोना से 24 घंटे में एक मरीज की मौत हो गई। जबकि 163 नए केस भी आए। अब जिले में संक्रमितों का आंकड़ा 19980 पहुंच गया। गुरुवार को दौरान ठीक होने वाले 246 मरीजों को घर भेज दिया गया। अब ठीक होने वालों का आंकड़ा 18639 तक पहुंच गया।

डिप्टी सीएमओ डॉ. रामभगत के अनुसार जिले में अभी तक 201489 लोगों के सैंपल लैब भेजे गए। इनमें से 181131 की निगेटिव रिपोर्ट आई है। जबकि 378 की रिपोर्ट आनी बाकी है। अभी तक 19980 लोगों के सैंपल पॉजिटिव मिले हैं। इनमें से 348 लोग अस्पताल में दाखिल हैं।

जबकि 772 पॉजिटिव मरीज घरों पर आइसोलेट हैं। इसी प्रकार ठीक होने के बाद 18639 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। सेक्टर 31 निवासी 66 वर्षीय और सेक्टर 29 निवासी 73 वर्षीय पुरुष की कोरोना से मौत हो गई।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3n3i1x4

SHARE THIS

Facebook Comment

0 comments: