ऑटो में सवारी बनकर बैठे लुटेरों ने तीन अक्टूबर को चालक से मारपीट कर ऑटो और नकदी लूट मामले में सेक्टर-29 थाना पुलिस ने तीन बदमाशों को सोमवार इफको चौक से गिरफ्तार किया। आरोपियों से पुलिस ने लूटा हुआ ऑटो बरामद कर लिया है। आरोपियों की पहचान शान निवासी फुलपरास मधुबनी बिहार, सोनू उर्फ सत्कू निवासी बदतोली जिला एटा उत्तर-प्रदेश और लाला राम निवासी पगरा जिला छतरपुर, मध्य-प्रदेश के रूप में हुई।
मंगलवार तीनों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया है। रिमांड के दौरान लूटा गया मोबाइल फोन और नकदी बरामद की जाएगी। इस वारदात में शामिल अन्य आरोपी को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। सुखराली इंक्लेव निवासी राजकुमार पाड़ेय के ऑटो में सवारी बनकर बैठे थे और राजीव नगर के पास मारपीट कर ऑटो लूट लिया था।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3iDTk6U
0 comments: