Friday, October 30, 2020

जजपा नेता से फोन पर मांगी 50 लाख की रंगदारी, न देने पर जान से मारने की धमकी

किसी ने फोन कर जजपा नेता जितेंद्र रावत उर्फ जीतू दीघौट से 50 लाख रुपए की रंगदारी मांगी है। आरोपी ने उसे एक सप्ताह का समय दिया है। रुपए न देने पर जान से मारने की धमकी दी है। पुलिस ने रावत की शिकायत पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ओमेक्स सिटी पलवल निवासी रावत ने शिकायत में कहा है कि 28 अक्टूबर की रात करीब साढ़े 8 बजे वह घर पर थे।

इसी दौरान उनके मोबाइल पर व्हाट्सअप कॉल आई। उसे रिसीव करते ही पूछा कि आप जीतू बोल रहे हैं। उन्होंने जब हां कहा तो उसने सवाल किया कि क्या आप जिला परिषद का चुनाव लड़ रहे हैं। इस पर उन्होंने हां कहा। इस वह फोन करने वाले ने कहा कि वह गाडोलिया बोल रहा है। सप्ताहभर में 50 लाख रुपए दे देना नहीं तो अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहना।

जान की सलामती चाहते हो तो रुपयों का इंतजाम कर लेना। इसके बाद उन्होंने तुरंत 100 नंबर पर फोन कर सूचना देने के साथ ही कैंप थाने में लिखित शिकायत दी। साथ ही वह एसपी दीपक गहलावत से मिले। इसके बाद एसपी ने उन्हें सुरक्षा के लिए गनमैन दे दिया।

जीतू दीघौट जजपा में प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य रह चुके हैं और वह डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के करीबी भी हैं। कैंप थाना प्रभारी यादराम के अनुसार केस दर्ज कर लिया गया है। साइबर सेल आरोपी के नंबर की जांच कर रही है। प्रथम जांच में सामने आया है कि जिस नंबर से कॉल आई है वह नंबर विदेश का है। पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फाइल फोटो


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3kXahvn

SHARE THIS

Facebook Comment

0 comments: