Thursday, September 17, 2020

जिला प्रमुख अनीशा बानो ने अपने चाचा ससुर आलम मुंडल पर लगाया घोटाले का आरोप

मेवात जिला परिषद की चेयरपर्सन अनीशा बानो ने पलटवार करते हुए अपने चाचा ससुर एवं भाजपा नेता आलम मुुंडल पर घोटाले का आरोप लगाया है। अनीशा बानो पर मुंडल द्वारा भ्रष्टाचार के आरोप लगाने के बाद अनीशा बानो गुरुवार को जिला परिषद कार्यालय में पत्रकारवार्ता में कहा कि पंचायत के आम चुनाव होने के बाद उन्हें मेवात के सभी जिला पार्षदों ने जिला प्रमुख बनाया और उसी समय से चाचा ससुर आलम मुंडल उनके साथ राजनीतिक मामलों में आते जाते रहते थे, लेकिन जब मुझे कुछ माह पहले लोगों से पता चला कि मेरे चाचा ससुर मेरे जिला प्रमुख होने के नाम से आमजन व अन्य लोगों के साथ धोखाधड़ी करता है और मेरे पद का नाजायज लाभ उठा रहा है तो बागडोर अपने हाथों में ले ली।

उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने चांदड़ाका गांव में आकर एक रैली में 5 करोड़ रुपए देने की घोषणा की, जिसके बाद आलम मुंडल ने विकास कार्यों के लिए आए 5 करोड़ रुपए में बड़ा घोटाला कर करोड़ों रुपए हड़पने का काम किया। इस मामले की शिकायत प्रदेश के मुख्यमंत्री के दरबार में भी लोगों द्वारा पहुंचाई गई। जिसमें मुंडल द्वारा कमीशन लेने की बात सामने आई। उन्होंने जिला प्रशासन से मांग की कि इस सम्बन्ध में जांच कर सच्चाई सामने लाई जाए और ऐसे व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। साथ ही चांदडाका गांव में पंचायत द्वारा किए विकास कार्यों की जांच की जाए ताकि और भी घोटाला सबके सामने आए। अनीशा बानो ने कहा कि उन पर लगाए आरोप बेबुनियाद व झूठे हैं। इस मौके पर जिला पार्षद जान मोहम्मद, जिला पार्षद जमील ,जिला पार्षद अंजुम, जिला पार्षद कुरानी व जिला प्रमुख पति शौकीन आलम भी मौजूद थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2ZMIVPW

SHARE THIS

Facebook Comment

0 comments: