रोजकामेव थाना क्षेत्र अंतर्गत आटा गांव में बुधवार रात एक बुजुर्ग की पीट-पीट कर हत्या कर दी। पुलिस ने इस मामले में 12 नामजद व 15 अन्य लोगों के खिलाफ हत्या सहित अन्य धाराओं के तहत गुरुवार को मुकदमा दर्ज कर मतीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है। आटा के बीर सिंह के पौत्र प्रिंस के साथ त्रिलोक पुत्र ओमपाल द्वारा मंगलवार को मारपीट की गई। जिसके बाद बीर सिंह उलहाना लेकर त्रिलोक के घर गए तो त्रिलोक के परिजनों ने बीर सिंह के साथ भी मारपीट कर दी। इस मामले को लेकर मंगलवार को पंचायत में सुलह कराई गई, लेकिन बुधवार की रात त्रिलोक पक्ष के लोग रंजिश को लेकर एकत्रित हुए और बीर सिंह पक्ष के लोगों के साथ मारपीट शुरू कर दी। इस झगड़े में कई लोग घायल हो गए।
इसी दौरान दुकान पर जा रहे बीरसिंह के भाई वेदराम (51) को खींच कर त्रिलोक पक्ष द्वारा लाठी, डंडो से पीट-पीट कर बुरी तरह घायल कर बंधक बना लिया। उक्त मामले को बढ़ते देख सरपंच आनंद ने रोजकामेव थाना पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस मौके पहुंची तो घायल वेदराम को सोहना अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन गंभीर हालत को देखते हुए गुड़गांव रेफर कर दिया। जिसके वेदराम को मेदांता में भर्ती कराया, लेकिन इलाज के दौरान वेदराम ने दम तोड़ दिया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2H6c4Pn
0 comments: