Monday, September 14, 2020

दिल्ली विश्वविद्यालयू ओबीई दूसरे चरण की परीक्षा शुरू, अधिकतर छात्रों ने चुना ऑनलाइन परीक्षा का विकल्प

दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू ) सोमवार से ओपन बुक परीक्षा का दूसरा चरण शुरू हो गया। डीयू के ओबीई दूसरे चरण की परीक्षा में अधिकतर छात्रों ने ऑनलाइन परीक्षा का विकल्प का चुनाव किया है। कोरोना संक्रमण को लेकर डीयू ने इस बार छात्रों को व्हाट्स एप या ईमेल के जरिए परीक्षा का सेटिंग प्लान भेजा है। डीयू के द्वारा दूसरे चरण की आज से शुरू हो रही ओपन बुक परीक्षा छात्रों के लिए ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरह से आयोजित की जा रही है।

डीयू के अनुसार परीक्षा देने के लिए छात्र सुविधा के मुताबिक विकल्प चुन सकते हैं। रेगुलर, स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग (एसओएल) नॉन कॉलेजिएट वूमेन एजुकेशन बोर्ड को मिलाकर लगभग 12.780 छात्र ओबीई की दूसरे चरण की परीक्षा देंगे। यह परीक्षा 1 अक्टूबर तक आयोजित की जाएगी।

कोरोना संक्रमण का ध्यान रखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग नियमों को पालन करवाने के लिए डीयू परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित करने का निर्णय लिया है। जिसमें परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 1200 बजे तक और दोपहर 3बजे से शाम 6.00 बजे तक आयोजित की जाएंगी।

कोरोना नियमों के तहत ही छात्रों को मिलेगा कॉलेज में प्रवेश
बता दें कि परीक्षा के दौरान कोरोना वायरस के नियमों का सख्ती से पालन किया जाएगा वहीं हर छात्र को थर्मल स्कैनिंग और सेनिटाइजेशन के बाद ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश मिलेगा। परीक्षा के दौरान कर्मचारियों और छात्रों का मास्क लगाना अनिवार्य होगा। साथ उत्तर पुस्तिका जमा करने के लिए कक्ष में एक बॉक्स रखा होगा। जिसमें परीक्षा पूरी होने के बाद छात्र को अपनी उत्तर पुस्तिका जमा करनी होगी।

ओबीई दूसरे चरण में अधिक छात्रों ने ऑनलाइन परीक्षा का चुना विकल्प
डीयू में फाइनल ईयर की दूसरे चरण की शुरू ऑनलाइन ओपन बुक परीक्षा में सबसे अधिक स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग के 10.780 छात्र परीक्षा देंगे। जिनमें से 67 दिव्यांग छात्र भी शामिल हैं। इनमें से 3.035 छात्रों ने ऑफलाइन एग्जाम का विकल्प चुना है। जिसमें 17 दिव्यांग छात्र भी शामिल है जिन्होंने ऑफलाइन एग्जाम का विकल्प चुना है।

इसके अतिरिक्त रेगुलर के लगभग 2000 छात्र परीक्षा देंगे जिसमें से 278 छात्रों ने ऑफलाइन परीक्षा देने का विकल्प चुना है। एसओएल की परीक्षा के लिए शहीद राजगुरु कॉलेज ऑफ़ अप्लाइड साइंसेज फॉर वूमेन, दीन दयाल उपाध्याय कॉलेज, देशबंधु कॉलेज श्यामा प्रसाद मुखर्जी कॉलेज, शहीद भगत सिंह कॉलेज में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Delhi University OBE second stage exam begins, most students opt for online exam


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2FDZZAc

SHARE THIS

Facebook Comment

0 comments: