Wednesday, September 30, 2020

समग्र कल्याण अस्तित्व की ओर चलने की है आवश्यकता : जैन, स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने सीआईआई वैलनेस समिट को संबोधित किया

स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बुधवार को भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के दिल्ली वैलनेस समिट को संबोधित किया। जैन ने समग्र कल्याण अस्तित्व की दिशा में अपने आप को आगे बढ़ाने की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि मोहल्ला क्लीनिक स्वास्थ्य पर काउंसलिंग का एक बेहतर स्तर है और एक मजबूत अस्पताल प्रणाली और अन्य पहलूओं को मजबूत करने का आधार है।

साथ ही बेघरों को आश्रय प्रदान करना, मुफ्त बिजली और महिलाओं के लिए बसों में मुफ्त यात्रा जैसे विशेषाधिकार प्रदान करना महामारी में बड़ी राहत देने वाला है। जैन ने कहा कि बीमारी को आराम करके ठीक किया जा सकता है और बाहरी आराम की बजाय इसकी शुरूआत अंदरूनी आराम से होती है। जैन ने कहा कि केवल शारीरिक ही नहीं, मानसिक व सामाजिक देखभाल भी समान रूप से आवश्यक है।

उन्होंने बताया कि अच्छे स्वास्थ्य के लिए उनका मंत्र केवल अपने मन को विश्राम देना है। एक सवाल पर जैन ने कहा कि मोहल्ला क्लिनिक, शेल्टर होम व बेहतर इलाज के साथ-साथ मुफ्त बिजली और महिलाओं के लिए मुफ्त बस सेवा जैसी सुविधाओं ने इस महामारी के दौरान दिल्ली वासियों को राहत प्रदान की है। जैन ने वैलनेस सीधे तौर से अर्थव्यवस्था से संबंधित है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/30lbdkT

SHARE THIS

Facebook Comment

0 comments: