Wednesday, September 30, 2020

भ्रष्टाचार और नाकामियों को छुपाने के लिए टैक्स थोप रही है एमसीडी : दुर्गेश

आम आदमी पार्टी (आप) ने भाजपा शासित दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) पर अपने भ्रष्टाचार और नाकामियों को छुपाने के लिए दिल्ली की जनता पर टैक्स थोपने का आरोप लगाया है। आप के वरिष्ठ नेता दुर्गेश पाठक ने बुधवार को कहा कि एसडीएमसी ने विकास शुल्क खाली प्लॉट में कार्यक्रम करने पर शुल्क लगाने का फैसला लिया है, जिससे व्यापारियों और अनधिकृत कॉलोनियों में रहने वाले लोग प्रभावित होंगे।

उन्होंने कहा कि भाजपा ने पिछले 14 वर्षों में जमकर भ्रष्टाचार करके दिल्ली एमसीडी को पूरी तरह से बर्बाद कर दिया है। भाजपा ने भ्रष्टाचार और अपनी विफलताओं को छिपाने के लिए टैक्स में वृद्धि की है। पाठक ने कहा कि आप टैक्स में वृद्धि के खिलाफ अपना विरोध जारी रखेगी। उन्होंने दिल्ली के भाजपा प्रमुख आदेश गुप्ता और महापौरों से इस मामले में हस्तक्षेप करने और इस अमानवीय टैक्स वृद्धि के निर्णय को वापस लेने की मांग की है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फाइल फोटो


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2GdD9QK

SHARE THIS

Facebook Comment

0 comments: