नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को लेकर अखिल भारतीय स्तर की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। 13 भाषाओं में राष्ट्रीय स्तर पर यह प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। जिसमें भारत केंद्रित शिक्षा, समग्र शिक्षा, ज्ञान आधारित समाज और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा विषय पर प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा। प्रतियोगिताओं को लेकर हरियाणा शिक्षा निदेशालय ने प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को छात्रों की सहभागिता को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया है।
जिला शिक्षा अधिकारी इंदू बोकन ने बताया कि नौवीं से 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए यह प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। जिसमें 2 मिनट का भाषण, हस्त निर्मित पोस्टर, प्रधानमंत्री के नाम पत्र, 300 शब्दों का निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। छात्रों का निशुल्क रजिस्ट्रेशन 5 अक्टूबर तक किया जाना है। राष्ट्रीय स्तर पर पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर आने वाले छात्रों को 10 हजार,5 हजार और 3 हजार का पुरस्कार दिया जाएगा।
इसके साथ ही हजार का पुरस्कार उल्लेखनीय तौर पर छात्रों को मिलेगा। इसके साथ ही प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी छात्रों को सहभागिता प्रमाण पत्र भी मिलेगा। इन प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए छात्रों को www.mynep.in पर खुद को पंजीकरण कराना होगा। प्रतिभागियों को अपने प्रविष्टियों को इस वेबसाइट पर अपलोड करना होगा और #newnepnewindia के साथ अपने सोशल हैंडल फेसबुक, टि्वटर, इंस्टाग्राम आदि पर पोस्ट भी करेंगे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3n6CIbG
0 comments: