तिहाड़ जेल के अंदर एक विचाराधीन कैदी की धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी गई। इस वारदात को प्रशासन ने छिपाने और दबाने की कोशिश की, जिसकी पोल वहीं की जेल में बंद कैदियों ने खोलकर रख दी। जेल के अंदर मोबाइल पर प्रतिबंध है, इस सबके बावजूद कैदियों ने मोबाइल से वीडियो बनाकर उसे वायरल कर दिया।
जेल की सुरक्षा व्यवस्था से लेकर अधिकारियों पर तमाम सवाल उठाए। अब इस मामले को लेकर जेल प्रशासन ने जांच के आदेश दिए हैं, आखिर कैदियों तक मोबाइल कैसे पहुंच गया। जानकारी के मुताबिक 24 सितंबर को तिहाड़ जेल नंबर एक में बंद विचाराधीन कैदी सन्नी डोगरा की धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी गई।
इस वारदात का पता पीड़ित परिवार को एक जानकार के माध्यम से चला। अगले दिन इस युवक का पोस्टमार्टम डीडीयू अस्पताल में कराया गया। मामले में सन्नी डोगरा की बहन वंदना डोगरा का कहना है उसके भाई की बेरहमी से हत्या कर दी गई और जेल प्रशासन आंख मूंदे पड़ा रहा। बड़ा सवाल है कि आखिर जेल के अंदर हथियार कैसे पहुंच रहे हैं।
वहीं, तिहाड़ जेल में बंद कैदियों ने मोबाइल पर एक वीडियो बनाकर अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता व्यक्त की। उनका कहना है यहां बंद कैदी सुरक्षित नहीं है।कब किसका मर्डर हो जाए कुछ नहीं कहा जा सकता। कुछ मिनट का मोबाइल से वीडियो बना कैदियों ने तिहाड़ जेल प्रशासन की पोल खोलकर रख दी। सबसे बड़ा सवाल तो यही है आखिर जेल के अंदर धारदार हथियार या फिर मोबाइल कैसे पहुंच रहे हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3jjEsvO
0 comments: