
मेडिकल काॅलेजाें में दाखिले के लिए रविवार काे हुई राष्ट्रीय पात्रता एवं प्रवेश परीक्षा (नीट) में करीब 90% उम्मीदवार शामिल हुए। यानी कुल 15.97 लाख उम्मीदवाराें में से करीब 14.37 लाख छात्राें ने परीक्षा दी और करीब 1.60 लाख छात्र अनुपस्थित रहे। पिछले साल 92.9% उम्मीदवाराें ने परीक्षा दी थी। केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश निशंक पाेखरियाल ने कहा कि 85-90% उपस्थिति रही।
एग्जाम एक्सपर्ट डॉ. अरविंद गोयल ने बताया कि ओवरऑल एग्जाम आसान रहा और स्टूडेंट्स के मार्क्स ज्यादा आने की वजह से इस बार हाई कटऑफ जाएगी। एग्जाम में कुल 180 सवाल आए और इसमें से 90 सवाल बायोलाॅजी जबकि 45-45 फिजिक्स व केमिस्ट्री के रहे।
काेराेना महामारी के कारण ये परीक्षा देशभर के 3843 केंद्राें पर कराई गई। पिछले साल 2,546 केंद्र ही बनाए गए थे। परीक्षा में साेशल डिस्टेंसिंग सहित अन्य सुरक्षा मानकाें के कारण कुछ छात्राें का परीक्षा केंद्र बदला गया था। परीक्षा 2 बजे से थी, जिसके लिए छात्राें काे 11 बजे से ही केंद्र पर बुलाया गया और 1:30 बजे तक ही प्रवेश की अनुमति दी गई।
कुछ राज्यों में परीक्षा के विरोध में हुए प्रदर्शन
परीक्षा के लिए उत्तर भारत में सबसे अधिक 320 केंद्र उत्तर प्रदेश में थे। दिल्ली में 111, महाराष्ट्र में 615, केरल में 322 केंद्र बनाए गए थे। तमिलनाडु में विराेध के बीच 14 शहराें के 240 केंद्राें पर नीट हुई। राज्य में 1.17 लाख से ज्यादा फाॅर्म भरे गए थे। यहां परीक्षा से पहले शनिवार काे दाे छात्राें और एक लड़की ने आत्महत्या कर ली थी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/33smbpg
0 comments: