
राजधानी में पिछले 10 दिनों में कोरोना के कारण 358 लोगों की मौत हुई। रविवार को दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 3292 नए मामले आए और 42 लोगों की कोरोना से मौत हुई। वहीं, 3739 मरीज ठीक हुए है। रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में अब तक 2,71,114 लोग कोरोना संक्रमित हुए। इनमें से 2,36,651 मरीज ठीक हो गए। अब तक दिल्ली में 5,235 मरीजों की कोरोना के कारण मौत हुई है।
अभी दिल्ली में 29, 228 एक्टिव मरीज है। इसमें से 17,291 होम आइसोलेशन में है। रिपोर्ट के अनुसार एक दिन में 51,416 लोगों की कोरोना सैंपल की जांच की गई। इनमें 11,414 की आरटीपीसीआर और 40,002 की रैपिड एंटीजन से जांच की गई। अब तक 29, 24,754 लोगों की कोरोना सैंपल की जांच की गई। दिल्ली में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 30 हजार से नीचे आ गई है. रिकवरी रेट 86.96% है और एक्टिव मरीज़ 11.09% हैं. डेथ रेट 1.94% और पॉजिटिविटी रेट 5.85 प्रतिशत है।
गृह और स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिवों को मानवाधिकार आयोग का नोटिस
नई दिल्ली। क्वारेंटाइन सेंटरों और कोविड अस्पतालों में मरीजों की खराब स्थिति के अलावा पत्रकारों और व्हिसल ब्लोअरों पर हमले के बीच राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने गृह मंत्रालय और स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिवों को नोटिस भेजा है। आयोग ने इन मामलों से जुड़ी याचिका पर कार्रवाई करते हुए यह नोटिस भेजा है। यह याचिका वकील और मानावाधिकार कार्यकर्ता राधाकांत त्रिपाठी ने लगाई थी। उन्होंने याचिका में देशभर के क्वारेंटाइन सेंटरों में लापरवाही के कारण हो रहे मरीजों की मौत, सर्पदंश, यौन हमले के कई वाकयों का जिक्र किया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/309wpKo
0 comments: