Sunday, September 13, 2020

अब 14 सितंबर को यलो, रेड, ब्लू, ग्रीन, वायलेट, मजेंटा, पिंक, ग्रे और एयरपोर्ट मेट्रो लाइन पर दौड़ेगी मेट्रो

लॉकडाउन के बाद 14 सितंबर को पहला वर्किंग डे होगा जब सभी कॉरिडोर पर मेट्रो सर्विस एक साथ शुरू होगी। कार्य दिवस होने के कारण ऐसे में मेट्रो की पैसेंजरों की भी संख्या बढ़ने के भी आसार हैं। ऐसे में डीएमआरसी को कोरोना संक्रमण के कारण सोशल डिस्टेंसिंग के पालन के लिए पहले के मुकाबले यात्रियों की अधिक संख्या को देखते हुए और भी मशक्कत करनी होगी।

यूं तो सात सितंबर से ही फेज वार अलग- अलग कॉरिडोर पर मेट्रो सर्विस शुरू कर दी गई है, 14 सितंबर को पहला वर्किंग डे है जब एक साथ सभी कॉरिडोर पर मेट्रो दौड़ती नजर आएगी, सुबह और शाम को ऑफिसों से अवकाश होने के बाद पीक आवर्स के दौरान क्राउड मैनेजमेंट मेट्रो की असली परीक्षा साबित होगी।

कम पैसेंजर वाली लाइनों पर भी बढ़ेंगे यात्री
धीरे- धीरे मेट्रो सर्विस तो शुरू हो गई है, लेकिन अभी कुछ चुनिंदा लाइनों पर ही पैसेंजरों की अच्छी खासी संख्या देखी जा रही है। पिंक लाइन और ग्रीन लाइन पर सबसे कम पैसेंजर चल रहे हैं। कई ट्रिप में तो ट्रेन खाली तक चल रही हैं। सोमवार से इन लाइनों पर भी पैसेंजर बढ़ने की उम्मीद है। डीएमआरसी का कहना है कि इस समय मेट्रो के लिए कमाई मुख्य उद्देश्य नहीं है। लोगों को सहूलियत देना है। हालांकि डीएमआरसी भी अपील कर रही है कि, जिनके लिए जरूरी है वही घर से बाहर निकले।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Now on September 14, Metro will run on Yellow, Red, Blue, Green, Violet, Magenta, Pink, Gray and Airport Metro lines


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/33u82rC

SHARE THIS

Facebook Comment

0 comments: