
दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) ने येलो लाइन के बाद दो ओर रूट पिंक और ब्लू लाइन पर बुधवार सुबह 7 बजे से मेट्रो का परिचालन शुरु कर दिया। सुबह सात बजे से लेकर 11 बजे तक मेट्रो में 33,300 लोगों ने यात्रा की। डीएमआरसी के प्रवक्ता के अनुसार सबसे अधिक येलो लाइन पर 21,900 ब्लू लाइन पर 9600 और पिंक लाइन पर 1800 लोगों ने यात्रा की।
बता दें कि मेट्रो संचालन के बाद गाजियाबाद और नोएडा से दिल्ली आने-जाने वाले यात्रियों के लिए सफर आसान हो गया है। डीएमआरसी के कर्मचारियों ने इस दौरान कोरोना गाइडलाइन का सौ फीसदी शारीरिक दूरी का पालन कराते हुए स्टेशन में प्रवेश करने वाले यात्रियों का इंफ्रारेड थर्मामीटर से यात्रियों के शरीर का तापमान मापा। परिसर में लगी लिफ्ट को बंद कर देने के चलते केवल एस्केलेटर से ही यात्रियों को प्लेटफार्म पर जाने अनुमति हैं।
यात्रियों के चहलकदमी से दुकानदारों के खिले चेहरे
दिल्ली में मेट्रो के शुरू होने से बाजार में यात्रियों के लौटने से जहां सीपी, जनपथ, करोलबाग, राजौरी गार्डन, अट्टा मार्केट में ग्राहकों के चहलकदमी बढ़ने से दुकानदारों के चेहरे पर रौनक दिखी। लॉकडाउन के कारण 22 मार्च से बंद पड़ी मेट्रो के बाद बाजारों में ग्राहकों की कमी के कारण रौनक गायब हो गई थी और कारोबारियों के अनुसार कारोबार लगभग ठप हो गया था।
मेट्रो के चलने से लॉकडाउन के दौरान से परेशान हो रहे व्यापारियों के लिए उम्मीद जगी है। मेट्रो के परिचालन से आम लोगों के साथ-साथ व्यापारियों को भी सहूलियत मिलती दिख रही है। मेट्रो स्टेशन के नजदीकी बाजारों में ग्राहकों की संख्या बढ़ रही है।
बुधवार को दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित जनपथ मार्केट में लोगों की आवक बढ़ने लगी है और बाजार में लगभग पहले जैसा नजारा देखने को मिल रहा है। जनपथ मार्केट एसोसिएशन के प्रधान विनोद शर्मा ने बताया कि मेट्रो का परिचालन शुरू होने के बाद अब मार्केट में अन्य दूर दराज के इलाकों से भी लोग आ रहे हैं, पर अभी पहले जैसी संख्या नहीं है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3mabQH1
0 comments: