Sunday, August 30, 2020

दंगा प्रभावित क्षेत्र में मनोज तिवारी ने खोला कार्यालय

उत्तर-पूर्वी दिल्ली में दंगे के दौरान सबसे प्रभावित जगह ई-7 वजीराबाद रोड भजनपुरा में सांसद मनोज तिवारी ने अपना कार्यालय खोल कर क्षेत्र के जनता के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात सुनी। इस मौके पर मनोज तिवारी ने जनता से भारत माता की जय के नारे भी लगवाए और क्षेत्र के जनता से यहां चंद माह पहले हुई दंगे का डर भी निकलवाया। रविवार को तिवारी ने अपने कार्यालय का उद्घाटन करते हुए कहा कि क्षेत्र के लोगों को प्रधानमंत्री के बातों से अवगत करवाते हुए आत्मनिर्भर बनने की अपील की।

इसके साथ ही क्षेत्र के लोगों की समस्या को दूर करने के लिए हर हफ्ते जनता दरबार लगाने की भी घोषणा की। इस अवसर पर मनोज तिवारी ने कहा कि हर शनिवार को वह अपने कार्यालय में मौजूद रहेंगे और जनता की समस्याओं का निवारण करेंगे।सांसद मनोज तिवारी ने बताया कि मैं यमुना विहार स्थित अपने कार्यालय पर जनता की समस्याओं का निवारण करता था लेकिन अब कार्यालय खुल जाने से कई विधानसभा की जनता को लाभ होगा और उनकी समस्याओं का समाधान होगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2QEB5mA

SHARE THIS

Facebook Comment

0 comments: