Sunday, August 30, 2020

डीयू ओबीई दूसरा चरण की 14 से होगी परीक्षा

दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) ने ओपन बुक परीक्षा (ओबीई) के दूसरे चरण के तिथियों की घोषणा कर दी है। ओपन बुक परीक्षा देने के इच्छुक छात्र दिल्ली विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट, du.ac.in पर 8 सिंतबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। वहीं 14 सितंबर से परीक्षाएं शुरू हो जाएंगी। दिल्ली विश्वविद्यालय के ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन के अंतिम वर्ष या सेमेस्टर के वे छात्र जो ओपन बुक परीक्षा के पहले चरण में किसी भी कारण से परीक्षा नहीं दे पाए थे।

वे छात्र 14 सिंतबर से होने वाली परीक्षा दे सकते है। इससे पहले कुछ छात्र आंसर स्क्रिप्ट की स्कैन किए गए इमेज को जमा करने में विफल रहने वाले या पीडब्ल्यूडी श्रेणी के वे छात्र जो परीक्षा के पहले चरण में उपस्थित हुए थे, लेकिन कुछ पेपर में अपने ग्रेड में सुधार करना चाहते हैं। वो छात्र दूसरे चरण की परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।

इसके लिए इस परीक्षा में छात्रों को खुद ए 4 साइज की आंसर शीट और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण मसलन स्मार्ट फोन, लैपटॉप या टैबलेट अपने घर से लाना होगा। विश्वविद्यालय के अनुसार ओपन बुक परीक्षा के दूसरे चरण में पत्राचार विद्यालय और नॉन कॉलेजिएट वीमेंस एजुकेशन बोर्ड के विद्यार्थी भी शामिल हो पाएंगे। ऐसे छात्रों के परिणाम तैयार करने के लिए सर्वोत्तम ग्रेड या स्कोर को ध्यान में रखा जाएगा। इसके लिए डीयू परीक्षा का विस्तृत कार्यक्रम जल्द ही जारी करेगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2QRfJT7

SHARE THIS

Facebook Comment

0 comments: