Monday, August 3, 2020

दो आरोपी अवैध असलहा और कारतूस के साथ गिरफ्तार, भेजे गए जेल

पुलिस ने अलग-अलग जगह से दो लोगों को अवैध हथियार व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। इनके खिलाफ केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया। जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया। पुलिस प्रवक्ता धारणा यादव के अनुसार क्राइम ब्रांच सेक्टर-85 ने बल्लभगढ़ के डींग गांव निवासी जगदीश को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से एक देसी कट्‌टा व एक कारतूस बरामद हुआ है।

पूछताछ में उसने बताया कि वह रोड़ी बजरी का काम करता है। उसका गांव में पुश्तैनी जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। इसलिए वह यूपी से कट्‌टा खरीद कर लाया था। उसके खिलाफ थाना सदर बल्लभगढ़ में आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/31jEtrX

SHARE THIS

Facebook Comment

0 comments: