Monday, August 3, 2020

कोरोना के 24 घंटे में 170 नए केस आए, 412 मरीज ठीक हुए

शहरवासियों के लिए राहत भरी खबर है। दिल्ली के साथ साथ फरीदाबाद में कोरोना का संक्रमण तेजी से कम हो रहा है। मृत्यु दर में भी लगातार गिरावट आ रही है। ताजा आंकड़ों पर नजर डालें तो अब फरीदाबाद की मृत्युदर 1.4 फीसदी पहुंच गई है। जबकि डबलिंग रेट भी बढ़कर 46.6 फीसदी हो गया है। सोमवार को 24 घंटे में 170 नए केस आए। जबकि 412 मरीज ठीक होकर अपने घर पहुंच गए। राहत की बात यह भी है कि इस दौरान किसी मरीज की मौत नहीं हुई। सोमवार को पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 9171 पहुंच गया। जबकि ठीक होने वालों का आंकड़ा 8106 पहुंच गया।

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों पर नजर डालें तो मृत्युदर में तेजी से गिरावट दर्ज की जा रही है। 25 जुलाई तक जहां मृत्युदर 1.17 फीसदी दर्ज की गई थी, वहीं नौ दिन बाद सोमवार को मृत्युदर घटकर 1.4 फीसदी दर्ज की गई। यही हाल डबलिंग रेट का है। 25 जुलाई को जहां डबलिंग रेट 22.2 दिन का था, वहीं अब 46.6 दिन पहुंच गया है। क्योंकि दिनोंदिन ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। नोडल अधिकारी डॉ. रामभगत ने बताया कि जिले में अभी तक 83291 लोगों के सैंपल जांच के लिए लैब भेजे गए। इनमें से 73639 की निगेटिव रिपोर्ट आई। जबकि 481 की रिपोर्ट आनी शेष है। अभी तक 9171 लोगों के सैंपल पॉजिटिव मिले हैं। इनमें से 272 लोगों को अस्पताल में दाखिल किया गया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3gqAQ9R

SHARE THIS

Facebook Comment

0 comments: