Friday, August 28, 2020

अवैध दस एकड़ में विकसित की जा रहीं चार काॅलोनियां को डीटीपी इंफोर्समेंट ने किया ध्वस्त


डीटीपी इंफोर्समेंट ने शुक्रवार को जाजरू गांव में 10 एकड़ भूमि पर अवैध रूप से विकसित की जा रहीं 4 काॅलोनियों को ध्वस्त कर दिया। जिला प्रशासन के सहयोग से तोड़फोड़ की यह कार्रवाई की गई। अवैध कालोनियों में बनाई गई सड़कों को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया गया। इसके अलावा 15 रिहायशी निर्माण, 1 औद्योगिक निर्माण, 45 डीपीसी-बाउंड्रीवाल को पूरी तरह तोड़ दिया गया गया।

यह कार्रवाई डीटीपी एवं ड्यूटी मजिस्ट्रेट नरेश कुमार की मौजूदगी में की गई। इस दौरान भारी पुलिस बल मौजूद था। इसलिए किसी ने भी कार्रवाई का विरोध करने की हिम्मत नहीं की।
डीटीपी ने कहा विभाग की ओर से तोड़फोड़ को लेकर और सख्ती बरती जाएगी। जिससे अवैध कालोनियां विकसित न होने पाएं। डीटीपी ने लोगों से आह्वान किया कि वे अवैध कालोनियों में भूमाफियाओं के बहकावे में आकर प्लाट न खरीदें। क्योंकि ऐसी कालोनियों में सरकार की तरफ से किसी भी प्रकार की कोई सुविधा नहीं दी जाती है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3b7lpBu

SHARE THIS

Facebook Comment

0 comments: