Sunday, August 23, 2020

एएसआई को कुचलने वाला गिरफ्तार, बोला- गुस्से में हुई घटना

दिल्ली के ख्याला इलाके में रूकने का इशारा करने पर यातायात पुलिस के एएसआई पर कार चढ़ाने वाले आरोपी को पुलिस ने नोएडा स्थित उसके ससुराल से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पर पुलिस ने हत्या के प्रयास के तहत मामला दर्ज किया था। आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद से ससुराल में रह रहा था। जिला पुलिस उपायुक्त दीपक पुरोहित ने बताया कि आरोपी की पहचान फरीदाबाद निवासी अमनदीप (22) के रूप में हुई है।

पुलिस ने उसके कब्जे से आई-20 कार जब्त कर ली है। 17 अगस्त को यातायात पुलिस के एएसआई रघुवीर नगर के पास यातायात व्यवस्था को संचालित कर रहे थे। इसी दौरान वहां आई एक आई-20 कार को उन्होंने रुकने का इशारा किया, लेकिन चालक ने रुकने के बजाए कार की रफ्तार बढ़ाकर एएसआई को टक्कर मार दी और उन्हें कुचलते हुए कार समेत फरार हो गया।

एएसआई को अस्पताल में भर्ती करने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। सीसीटीवी कैमरों के जरिए कार का नंबर पता चला। नंबर के जरिए बहादुरगढ़ अथॉरिटी से कार के मालिक का सुराग लगाने की कोशिश की। कार फरीदाबाद निवासी विजेंद्र के नाम पर रजिस्टर्ड था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3jaTL9o

SHARE THIS

Facebook Comment

5 comments: