झारखंड के जामताड़ा गैंग ने फरीदाबाद में अमृतानंदमयी ट्रस्ट के प्रोजेक्ट मैनेजर को अपना शिकार बनाकर उनके बैंक अकाउंट से एक लाख रुपए से अधिक की राशि साफ कर दी है। मैनेजर की शिकायत पर सेक्टर-31 थाने की पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। पुलिस का मानना है कि इसी गैंग ने प्रोजेक्ट मैनेजर को अपना शिकार बनाया है। ट्रस्ट के प्रोजेक्ट मैनेजर मैथियस पिंटो सेक्टर-30 इंद्रप्रस्थ कॉलोनी में रहते हैं।
उन्होंने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि उन्हें सुरेंद्र अग्रवाल नामक व्यक्ति ने थ्रीजी मोबाइल सिम को फोरजी में अपडेट कराने के लिए फोन किया। उसने कहा कि कॉल सेंटर से जो कॉल आएगी और जो जानकारी मांगी जाएगी उसे दे देना। इसके कुछ दिन बाद मोबाइल फोरजी में अपडेट हो जाएगा। फोन करने वाले ने पीड़ित को 121 पर डायल करने और आपरेटर के निर्देश को फालो करने के लिए कहा।
पी़ड़ित ने सर्विस केयर सेंटर पर फोन कर सभी जानकारी दे दी। बाद में पता चला कि उनके मोबाइल का इंटरनेट ने काम करना बंद कर दिया। माना जा रहा है हैकरों ने उनके सिम का क्लोन तैयार कर बैंक अकाउंट से एक लाख रुपए निकाल लिए। कुछ दिन बाद जब मोबाइल नंबर पर मैसेज आया तब उन्हें घटना की जानकारी हुई। बता दें साइबर सेल ने पिछले दिनों झारखंड के जामताड़ा और देवघर से पांच साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है।
ये गैंग थ्रीजी मोबाइल सिम को फोरजी करने के नाम पर लेागों के बैंक अकाउंट खाली करता था। माना जा रहा है इसी गैंग ने प्रोजेक्टर मैनेजर को अपना शिकार बनाया है। जांच अधिकारी महाबीर सिंह का कहना है कि साइबर सेल मामले की जांच कर रहा है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2YMe4m9
0 comments: