Friday, August 28, 2020

ठगों ने बिना एटीएम दो युवकों के खातों से निकाल लिए रुपए

रनहौला इलाके में 2 युवकों के खाते से अज्ञात ठगों ने हजारों रुपए निकाल लिए, जबकि एटीएम कार्ड उनके ही पास था। बैंक अधिकारियों के पास भी पैसे कैसे निकले इसका कोई जवाब नहीं है। पुलिस दोनों मामले दर्ज कर शुरूआती जांच में आशंका जाहिर कर रही है कि हो सकता है कि आरोपियों ने एटीएम कार्ड को क्लोन करके वारदात को अंजाम दिया हो। पुलिस एटीएम बूथ में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल कर आरोपियों की पहचान करने की कोशिश कर रही है।

जानकारी के मुताबिक बपरौला विहार इलाके में रहने वाले दिनेश कुमार चौधरी ने पुलिस को बताया कि वह टैक्सी चलाकर परिवार का पालन पोषण करता है। उसका इलाके में स्थित पीएनबी में खाता है।

उसके मोबाइल फोन पर 3 मैसेज आए थे। जिसमें खाते से 25 हजार रुपए निकाले गए थे। जबकि उसका एटीएम उसी के पास था। उसने तुरंत बैंक अधिकारियों से संपर्क कर खाते और कार्ड को ब्लॉक करवाया। जबकि दूसरी वारदात में पीडि़त विकास नगर में रहने वाले सूरज कुमार के साथ हुई।

जिन्होंने पुलिस को बताया कि वह एक कंपनी के लिए मार्केटिंग का काम करते हैं। उनका बैंक खाता कोटक महिन्द्रा बैंक में है। उसके खाते से किसी अंजान ने हजारों रुपए निकाल लिए। जबकि उसका एटीएम उसके भाई के पास था। जिसने पैसे नहीं निकाले थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3lu9nac

SHARE THIS

Facebook Comment

0 comments: