नई दिल्ली रेलवे स्टेशन अगले चार साल में दिल्ली का माइल स्टोन के रुप में जाना जाएगा। नई दिल्ली स्टेशन 40 मंजिला होगी, ग्राउंड फ्लोर पर ट्रेनें दौड़ेगी तो वहीं ऊपर पार्किंग, होटल, कमर्शियल कॉम्पलेक्स का निर्माण किया जाएगा। रेल भूमि विकास प्राधिकरण (आरएलडीए) ने पांच लाख वर्ग मीटर के क्षेत्र और इसके आसपास 2.6 लाख वर्ग मीटर एक अन्य कॉमर्शियल क्षेत्र के रिडेवपलमेंट के लिए प्राइवेट कंपनियों से बोली मंगाई है। अनुमानित राशि 4.925 करोड़ में नई दिल्ली स्टेशन का री-डेवलेपमेंट किया जाएगा। आरएडीए के अधिकारी के अनुसार स्टेशन के रि डेवलपमेंट के दौरान स्टेशन से फलाइओवर, सड़कों, रेलवे के कार्यालयों और भवनों का स्थानांतरण और सामाजिक बुनियादी ढांचे का निर्माण किया जाएगा। इसके अलावा आरएफक्यू में तय स्थानों पर रिटेल स्पेस, होटल, ऑफिसेस और सर्विस अपार्टमेंट का विकास भी शामिल है। इस पूरी परियोजना की अनुमानित लागत 6.500 करोड़ रुपये है।
कॉमर्शियलए हॉस्पिटेलिटी बिजनेस डेस्टिनेशन बनेगा
आएलडीए के वाइस चेयरमैन वेद प्रकाश ने कहा कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन को एक विश्वस्तरीय कॉमर्शियल और हॉस्पिटेलिटी बिजनेस डेस्टिनेशन के रुप में विकसित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और नई दिल्ली तथा आसपास के क्षेत्रों में निवेश की संभावनाएं बढ़ेंगी।
रेलवे स्टेशन का विकास चरणबद्ध ढंग से किया जाएगा। जिसमें स्टेशन रिडेवलपमेंटए संबंधित बुनियादी ढांचे का विकास सामाजिक अवसंरचना में सुधार के साथ ही रेलवे कार्यालयों और आवास का नवीनीकरण शामिल है।
60 साल के लिए निजी कंपनी के पास
नई तरह विकसित रेलवे स्टेशन पर आगमन और प्रस्थान के लिए अलग-अलग स्टेशन होंगे। इसमें लाउंज, फूड कोर्ट, रिटेल और रेस्ट रुम भी विकसित किए जाएगा। आरएफक्यू के अनुसार इस प्रोजेक्ट को डिजाइन बिल्ड फाइनेंस आपरेट ट्रांसफर आधार पर किसी एक निजी कंपनी या कंसोर्टियम को 60 साल के दिया जाएगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/34I1BDv
0 comments: