दिल्ली विधानसभा की शांति एवं सद्भाव समिति ने पिछली कार्रवाई के दौरान प्राप्त हुई जानकारियों पर सावधानी पूर्वक विचार करने के परिणाम स्वरूप समिति ने चेयरमैन राघव चड्ढा की अध्यक्षता में फेसबुक पर लगे गंभीर आरोपों की सत्यता की जांच करने के लिए सोमवार को कुछ गवाहों को बुलाने का फैसला किया है। इस संबंध में गवाहों को औपचारिक नोटिस भेजा गया है, जो सोमवार को समिति के सामने उपस्थित होकर अपनी बात रखेंगे।
बता दें कि दिल्ली विधानसभा की शांति और सद्भाव समिति के चेयरमैन राघव चड्ढा को संबोधित कई शिकायतें मिली थीं, जो वॉल स्ट्रीट जर्नल में 14 अगस्त 2020 को प्रकाशित समाचार रिपोर्ट से ली गई है। जो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म- फेसबुक पर जानबूझकर और जानबूझकर निष्क्रियता से भड़काऊ और घृणित सामग्री के खिलाफ अपनी नीतियों को लागू करने और कथित उदासीनता के आरोप लगाती है।
इन शिकायतों में यह आरोप लगाया गया था कि फेसबुक अपनी व्यापक नीतियों और नियमों के बावजूद घृणित और आपत्तिजनक सामग्री के असंतुलित प्रसार को रोकने लेकर जानबुझकर लापरवाही कर रहा है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3baSRqG
0 comments: