Sunday, August 30, 2020

कोरोना के इलाज को आयुर्वेद कोविड सेंटर खोलने की मांग

नई दिल्ली कोरोना के इलाज के लिए आयुर्वेद कोविड सेंटर खोलने की मांग को लेकर आईएमए आयुष ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डाॅ. हर्ष वर्धन को पत्र लिखा है। जिससे कोरोना के मरीजों को आयुर्वेद पैथी का लाभ मिल सके। आईएमए आयुष के लीगल कमेटी के चेयरमेन डाॅ. रामफल पांचाल ने कहा कि आयुर्वेद के कारण लोगों ने इम्युनिटी बढ़ाकर कोरोना महामारी से बचाव किया है।

च्यवनप्राश, काढ़ा व अन्य आयुर्वेद की दवाओं के सेवन से कोरोना से बचा जा सकता है। इसका कोई इफैक्ट भी नहीं होता। आयुर्वेद चिकित्सक डॉ. सुरेश पांडे ने बताया कि दिल्ली स्थित ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ आयुर्वेद (एआईआईए) में जितने भी कोरोना मरीज आए उनका इलाज सफल रहा।

एक भी मरीज की मौत नहीं हुई। दिल्ली भारतीय चिकित्सा परिषद के पूर्व अध्यक्ष डाॅ. करन सिंह का कहना है कि कोरोना महामारी से बचाव और उसके उपचार के लिए आयुर्वेद से जुडे विशेषज्ञ शोध कर रहे है। पूरी दुनिया कोविड-19 को बढ़ने से रोकने के लिए आयुर्वेद की ओर देख रही है। अब भारत एवं अमेरिका में आयुर्वेदाचार्य एवं शोधकर्ता नॉवल कोरोना वायरस पर क्लिनिकल ट्रायल करेंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3ltw6TX

SHARE THIS

Facebook Comment

0 comments: