पीजा बेचने वाला एक शख्स अपनी कमाई से संतुष्ट नहीं था, ऐसे में उसने सटोरिया का हाथ पकड़ लिया। वह उनके लिए एजेंट के तौर पर काम करने लगा। वाट्सएप के जरिए ऑनलाइन सट्टे के गोरखधंधे में लिप्त इस युवक को पुलिस ने अब गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान जुड़बाग गांव निवासी राजेश कुमार (36) के तौर पर हुई। इसके पास से पुलिस ने साढ़े बारह हजार रुपए और एक मोबाइल जब्त किया है। आरोपी ने सट्टे के लिए न्यू गेम के नाम से एक ग्रुप बना रखा था। वह इस ग्रुप का एडमिन है। आरोपी को सटोरियों से बाकायदा कमीशन के तौर पर रुपए मिलते थे। डीसीपी साउथ अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कोटला मुबारकपुर थानाध्यक्ष अजय नेगी को सूचना मिली कि आरोपी ऑनलाइन सट्टे के धंधे में शामिल है। यह इनपुट मिलने के बाद मुखबीर की निशानदेही पर पुलिस टीम ने सेवा नगर डेयरी बूथ के नजदीक से आरोपी को दबोच लिया। इसके खिलाफ पुलिस ने गैंबलिंग एक्ट के तहत केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया। आरोपी के पास मिले मोबाइल से सट्टा स्लिप और ऑडियो मैसेज मिले हैं। आरोपी एक महीने से इस धंधे में शामिल था। वह कई सट्टा रैकेट और आयोजकों के लिए एजेंट का काम करता था। वह पंटर्स से मोबाइल के जरिए ऑनलाइन रकम बुक करता और फिर इस जानकारी को आगे आयोजकों तक बढ़ा देता।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/39ULOlC
0 comments: