फरीदाबाद में कोरोना ने एक बार फिर कहर बरपाना शुरू कर दिया है। अब इसके निशाने पर राजनेता, अधिकारी और कर्मचारी हैं। चार दिन पहले हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा कोरोना पॉजिटिव हुए थे। जबकि अब गुरुवार को केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर इसकी चपेट में आ गए। उन्होंने ट्वीटर से अपने समर्थकों को इसकी जानकारी शेयर की। इसके अलावा हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) के एस्टेट आफिसर परमजीत चहल सहित 11 और परिवहन विभाग के करीब 10 कर्मचारी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। एस्टेट आफिसर और परिवहन विभाग के दफ्तर को दो दिन के लिए बंद कर दिया गया है। जबकि मंत्री का सेक्टर-28 स्थित कार्यालय एक सप्ताह बंद रहेगा। नगर निगम की टीम ने वहां पहुंचकर कार्यालय को सेनिटाइज किया। केंद्रीय मंत्री के परिवार के अन्य सदस्यों की रिपोर्ट निगेटिव आई है।
डिप्टी मेयर देवेंद्र चौधरी के परिवार की काेरोना रिपोर्ट निगेटिव
केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने बताया कि उन्होंने गुरुवार को रैपिड एंटीजन टेस्ट कराया था। इसके अलावा पत्नी निर्मला देवी, पुत्र एवं डिप्टी मेयर देवेंद्र चौधरी, इनकी पत्नी सुलेखा, डिप्टी मेयर के दो पुत्र वनराज और सूर्यवीर का भी रैपिड एंटीजन टेस्ट कराया गया। साथ ही पूरे स्टाफ पीए और सुरक्षाकर्मियों की भी जांच कराई गई। इसमें सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है। मंत्री ने एक सप्ताह के लिए खुद को होम क्वारेंटीन कर लिया है। एक सप्ताह तक वह किसी से नहीं मिलेंगे। कार्यालय भी एक सप्ताह तक बंद रहेगा। केंद्रीय मंत्री ने कहा अभी उनमें कोरोना के कोई लक्षण दिखाई नहीं दे रहे हैं।
अब फोन पर सुनी जाएंगी समस्याएं
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वह एक सप्ताह तक लोगों की समस्याएं फोन पर ही सुनेंगे। इसके अलावा जो कार्यक्रम पहले से निर्धारित थे उन्हें कैंसिल कर दिया है। मंत्री ने कहा उनके समर्थक अथवा पब्लिक आफिस के नंबर 0129-2252256 पर डॉ. कौशल बाटला व डिप्टी मेयर देवेंद्र चौधरी के मोबाइल नंबर 9891921777 पर अपनी समस्या बता सकते हैं। लोगों की समस्याएं फोन पर सुन उनका समाधान कराया जाएगा। उधर मंत्री के पीए विकास शुक्ला ने बताया कि एहतियात के तौर पर सभी का आईटीपीसीआर टेस्ट भी कराया गया है। उसकी रिपोर्ट शुक्रवार को आएगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3lu5geq
0 comments: