Thursday, August 27, 2020

दिल्ली पुलिस की मुठभेड़ में हाई फ्लायर बदमाश और यूपी पुलिस का सिपाही गिरफ्तार, 100 से ज्यादा वारदात की

नई दिल्ली ट्रैनों में हाई फ्लायर बदमाश के नाम से जाने वाले एक शातिर बदमाश को समयपुर बादली पुलिस ने जामा मस्जिद इलाके से मुठभेड़ के बाद पकड़ा है। आरोपी 100 से ज्यादा वारदातों में शामिल रहा है। पुलिस ने उसके साथी यूपी पुलिस कांस्टेबल को गिरफ्तार किया है जो गैंग के सरगना बताया जा रहा है। दोनों बादली इलाके में एक कार हाई-जैकिंग की वारदात में शामिल थे।

कांस्टेबल अपने साथियों को बचाने और उनकी सुरक्षा करने के लिए उनका पूरा सहयोग किया करता है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान श्रीकांत और रघु खोसला के रूप में हुई है। आरोपियों के कब्जे से लूटी हुई कार, मोबाइल व अन्य दस्तावेज बरामद किए हैं। पुलिस आरोपियों के 3 अन्य साथियों समीर, अमन और सूरज की तलाश में छापेमारी कर रही है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
High flyer crook and UP police constable arrested in Delhi Police encounter, more than 100 incidents


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2EAV4zT

SHARE THIS

Facebook Comment

0 comments: